बहराइच: भारत नेपाल बार्डर पर स्थित रूपईडीहा से सटे नेपालगंज में दो समुदाय के बीच तनाव हो गया. इस कारण आगजनी और पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. इसके बाद से भारत के नेपाल रूपईडीहा बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. साध ही वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, शोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा जानवरों को काटने को लेकर कुछ पोस्ट लिखे गए. इसको लेकर 1 अक्टूबर को मुस्लिम समुदाय की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इसकी प्रतिक्रिया के स्वरूप ओमकार परिवार की ओर से पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 12 बजे एक शांतिपूर्ण रैली निकाली गई थी. लेकिन, इस रैली में मुस्लिम समुदाय द्वारा छतों के ऊपर से पत्थर बरसाए जाने लगे. इसके बाद से ही माहौल बिगड़ गया. इसी को लेकर बांके के जिलाधिकारी विपिन आचार्य ने बुधवार दोपहर 1 बजे से नेपालगंज में कर्फ्यू के आदेश जारी कर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया. इस घटना में बहुत से लोग शिकार हुए. कुछ युवकों को बुरी तरह से मारा गया, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा.
इंडो नेपाल बार्डर पर एसएसबी पुलिस ने वाहनों का आवागमन रोक दिया है. नेपाल जाने वाले मालवाही वाहनों को वापस किया जा रहा है. अब किसी को भी नेपाल जाने नहीं दिया जा रहा है. केवलपुर रुपईडीहा निवासी एक युवक को जैसपुर के पास रोककर मारा पीटा गया. वहीं, रैली में स्याम मद्देशिया की हदयघात से मौत की पुष्टि उसके घर वालों ने की. श्रृष्टि हाल फुलटेकरा चौलिका के पास राहगीरों को काफी दंगाइयों ने मारा-पीटा.
रुपईडीहा में बाजार में सन्नाटा है. दोनों देशों में फंसे नागरिकों को पहचान पत्र देखकर सुरक्षा में लगे जवान सीमा पार करा रहे हैं. सीमा पर खड़े माल वाहक वाहनों को पुलिस लैंडपोर्ट अथॉरिटी में पार्किंग के लिए भेज रही है. ओमकार परिवार की ओर से आयोजित शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आगे बढ़ रहा था. बीपी चौक से पूर्व त्रिभुवन चौक जाते हुए बीच में एक मस्जिद से किसी युवक ने पत्थर फेंका, जिससे कुछ युवकों के सिर फट गए. नेपालगंज में पुलिस का कड़ा पहरा है. सीमा पर तैनात रुपईडीहा में अपराध निरीक्षक ब्रजेन्द्र कुमार मिश्रा ने आरक्षियों के साथ गश्त तेज कर दी है. उधर, एसएसबी के जवानों ने भी ग्रामीण रास्तों पर चेकिंग बढ़ा दी है. सभी को चौकन्ना रहने के लिए बोला गया है.
यह भी पढ़ें: अशरफ का साला सद्दाम बता सकता है अतीक की पत्नी का ठिकाना, पुलिस रिमांड में लेने की कर रही तैयारी