बहराइच: पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित हुई. जिलाधिकारी शंभु कुमार व एसपी विपिन मिश्रा ने सभी थानाध्यक्षों को आगामी चुनाव को लेकर निर्देश दिए. एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रोंं में भूमि विवाद का निपटारा, अवैध शराब बनने पर पूरी तरह रोकथाम व शस्त्र जमा करवाने की प्रक्रिया पूरी कराई जाई. निर्देश देने के दौरान एसपी की नजर मुर्तिहा कोतवाल सुबोध कुमार रही.
सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश
जिले के जंगली क्षेत्रों में बढ़ रही कोरेक्स बिक्री को लेकर एसपी काफी नाराज है. इसको लेकर एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए है. शस्त्रों को जमा कराने के साथ संभावित प्रत्याशी के बारें में भी पूरी जानकारी रखने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी में मुठभेड़ में फरार हुआ बदमाश गिरफ्तार
एसपी ने दी चेतावनी
एसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि बीट पुलिसिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नशीली दवाओं पर पूरी तरह रोकथाम लगाया जाए. एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि लापवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाह थानाध्यक्षों की जगह पुलिस लाइन होगी. चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. अराजक तत्वों पर पूरी तरह नजर बनाए रहे. उन पर नियमानुसार कार्रवाई भी करें. इस मौके पर एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, ग्रामीण अशोक कुमार, सीओ सिटी टीएन दूबे, नानपारा सीओ जंगबहादुर यादव, महसी कमलेश सिंह व सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे.