ETV Bharat / state

बहराइच में तेंदुए ने एक किशोर को फिर बनाया शिकार, मौत - बहराइच की खबर

बहराइच में तेंदुए ने एक किशोर को फिर निवाला बना लिया. किशोर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 4:41 PM IST

बहराइचः जिले में एक तेंदुए ने हमलाकर किशोर को अपना निवाला बना लिया. किशोर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, बहराइच के थाना खैरीघाट इलाके के झिंगहुआ गांव निवासी 12 वर्षीय अमन की तेंदुए के हमले में मौत हो गई. अमन यादव अपने कुछ साथियों के साथ पड़ोस की झाड़ियों से घास लेने गए था. वहां पहले से ही घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक अमन यादव पर हमला कर दिया.

अमन जब तक कुछ समझता तब तक तेंदुए ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया. यह नजारा देखकर उसके साथी भाग खड़े हुए और परिजनों को सूचना दी. परिजन जब तक पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी. अमन बुरी तरह से घायल हो गया था. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. बच्चे को डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तेंदुए के हमले से इलाके के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है, साथ ही कहा है कि बच्चों को घर के बाहर न निकलने दें.

ये भी पढ़ेंःज्ञानवापी परिसर की एएसआई सर्वे की कार्यवाही रोकी गई, मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष की बयानबाजी पर जताई नाराजगी

ये भी पढ़ेंः यूपी के 20 लाख कर्मचारियों के तबादले को लेकर बड़ा फैसला, जानिए किनको मिलेंगे मनचाहे तबादले

बहराइचः जिले में एक तेंदुए ने हमलाकर किशोर को अपना निवाला बना लिया. किशोर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, बहराइच के थाना खैरीघाट इलाके के झिंगहुआ गांव निवासी 12 वर्षीय अमन की तेंदुए के हमले में मौत हो गई. अमन यादव अपने कुछ साथियों के साथ पड़ोस की झाड़ियों से घास लेने गए था. वहां पहले से ही घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक अमन यादव पर हमला कर दिया.

अमन जब तक कुछ समझता तब तक तेंदुए ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया. यह नजारा देखकर उसके साथी भाग खड़े हुए और परिजनों को सूचना दी. परिजन जब तक पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी. अमन बुरी तरह से घायल हो गया था. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. बच्चे को डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तेंदुए के हमले से इलाके के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है, साथ ही कहा है कि बच्चों को घर के बाहर न निकलने दें.

ये भी पढ़ेंःज्ञानवापी परिसर की एएसआई सर्वे की कार्यवाही रोकी गई, मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष की बयानबाजी पर जताई नाराजगी

ये भी पढ़ेंः यूपी के 20 लाख कर्मचारियों के तबादले को लेकर बड़ा फैसला, जानिए किनको मिलेंगे मनचाहे तबादले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.