बहराइच: ग्राम पंचायत भोपतपुर सुइयां के खरचहा में 11 अक्टूबर को एक युवती की हत्या कर दी गई थी. मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ने हत्या का खुलासा किया. अवैध संबंधों के शक में युवती की हत्या की गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस लाइन सभागार में हत्याकांड का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि बुधवार काे खरचहा गांव में हुई युवती की हत्या के खुलासे को लेकर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने जांच पड़ताल शुरू की थी. जांच के दौरान पता चला कि युवती के पिता रामऔतार सपरिवार दिल्ली में रहते थे. जहां गोंडा के कटरा थाना क्षेत्र के पासिनपुरवा निवासी महेश का आना-जाना था. इस दौरान महेश के संबंध रामऔतार की बेटी से हो गए थे. दिल्ली में राम औतार की मौत के बाद परिवार वापस गांव में आकर रहने लगा. यहां भी महेश आने-जाने लगा. एएसपी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से महेश और युवती के बीच अवैध संबंध के शक पर बातचीत कम होने लगी. 10 अक्टूबर को भी महेश ने युवती को फोन किया था. लेकिन, युवती ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया.
युवती के दूसरे के साथ अवैध संबंध के शक में महेश दिल्ली से सीधे खरचहा स्थित युवती के घर पहुंचा. जहां कहासुनी के बाद युवती की हत्याकर महेश फरार हो गया. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी महेश को खरचहा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई आशुतोष कुमार राय, हेड कांस्टेबल हनुमान यादव, मुलायम यादव, आरक्षी रामपाल यादव, शिवसेन सिंह, रंजीत कुमार शामिल रहे. पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार वर्मा ने खुलासे करने वाली टीम को दस हजार के इनाम से पुरस्कृत किया है.
यह भी पढ़ें: लापता युवती की शव घर से कुछ दूरी पर मिला, शरीर पर चोट के निशान