बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में राजकीय किशोरी सम्प्रेक्षण गृह से बुधवार को दोपहर बाद एक किशोरी छत के रास्ते फरार (Girl abscond from government observation home in Barabanki) हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर प्रशासन में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन डीएम, जिला प्रोबेशन अधिकारी और पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की गयी. पुलिस रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन समेत तमाम सम्भावित ठिकानों पर किशोरी को ढूंढ रही है.
कोतवाली नगर के आवास विकास कालोनी टेलीफोन एक्सचेंज के पास स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोरी) में बुधवार शाम उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब गिनती के वक्त एक किशोरी कम पाई गई. किशोरी के फरार होने की खबर पर हड़कम्प मच गया. इस मामले में सम्प्रेक्षण गृह की अधीक्षिका कंचन वर्मा पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. पल्लवी सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर 3 बजे मामले की जानकारी होने के बाद भी अधीक्षिका ने किसी को खबर नहीं दी. शाम 5 बजे अधिकारियों को जानकारी दी गयी. इसके बाद पुलिस की कई टीमों को बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन समेत तमाम सम्भावित ठिकानों पर किशोरी की तलाश के लिए लगाया गया.
बताते चलें कि संतकबीरनगर जिले की रहने वाली यह किशोरी चोरी के एक मामले में अक्टूबर 2022 से राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में थी. उसका ट्रायल चल रहा है. बताया जा रहा है कि यह कई दिनों से भागने की फिराक में थी और मौका तलाश रही थी. सम्प्रेक्षण गृह में पिछले कई दिनों से छत की मरम्मत का काम चल रहा है. लिहाजा वह आसानी से छत पर पहुंच गई और फिर वहां से भाग निकली. सम्प्रेक्षण गृह में किशोरियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बुधवार को भी प्रशिक्षण चल रहा था. ट्रेनिंग के दौरान दो बार अटेंडेंस होती है.
पहली अटेंडेंस में किशोरी मौजूद थी. उसके बाद करीब 3 बजे वॉशरूम जाने को कहकर किशोरी चली गई. काफी देर तक जब वह नहीं लौटी, तब ट्रेनिंग दे रही शिक्षिका ने अधीक्षिका कंचन वर्मा को बताया. कंचन वर्मा ने अधिकारियों को सूचना देने की बजाय अपने स्तर से उसकी खोज शुरू कर दी. अधीक्षिका ने शान 5 बजे अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी. इस मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. पल्लवी सिंह ने निदेशालय को रिपोर्ट बना कर भेजी है. साथ ही अधिक्षिका समेत लापरवाह स्टाफ पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. इसके अलावा जिलाधिकारी ने भी पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है. (Crime News Barabanki)
ये भी पढ़ें- बाराबंकी के युवक ने लखनऊ में आर्थिक तंगी से परेशान होकर की आत्महत्या