बहराइच: जनपद के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में खपरा वन चौकी के पास एक कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जनपद में रविवार को नानपारा हाईवे पर लखीमपुर की तरफ से एक कार बहराइच की तरफ जा रही थी. जैसे ही कार खपरा वन चौकी के पास पहुंची तभी सामने से आ रही मोटरसाइकल से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. हादसे में 4 लोग गंभीर घायल हो गए. मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने तत्काल हादसे की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर तत्काल सीएचसी मिहीपुरवा भिजवाया. इस दौरान सेबू की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल साहेब, नान्हू राम और पतिराम का इलाज चल रहा है. शाहपुर लगदीहा निवासी सेबू और साहेब परवानीगौड़ी बाजार से वापस अपने घर जा रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया. दुर्घटना के कारण बाधित हाईवे को पुलिस ने सुचारू करवाया.
वहीं, इस मामले में मोतीपुर एसओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के घर वालों को सूचना दे दी गई है. शाहपुर लगडिहा निवासी की दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.