ETV Bharat / state

कार और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में एक की मौत, तीन घायल - बहराइच में सड़क हादसा

बहराइच में एक कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 11:01 PM IST

बहराइच: जनपद के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में खपरा वन चौकी के पास एक कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जनपद में रविवार को नानपारा हाईवे पर लखीमपुर की तरफ से एक कार बहराइच की तरफ जा रही थी. जैसे ही कार खपरा वन चौकी के पास पहुंची तभी सामने से आ रही मोटरसाइकल से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. हादसे में 4 लोग गंभीर घायल हो गए. मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने तत्काल हादसे की जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर तत्काल सीएचसी मिहीपुरवा भिजवाया. इस दौरान सेबू की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल साहेब, नान्हू राम और पतिराम का इलाज चल रहा है. शाहपुर लगदीहा निवासी सेबू और साहेब परवानीगौड़ी बाजार से वापस अपने घर जा रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया. दुर्घटना के कारण बाधित हाईवे को पुलिस ने सुचारू करवाया.

वहीं, इस मामले में मोतीपुर एसओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के घर वालों को सूचना दे दी गई है. शाहपुर लगडिहा निवासी की दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: शादी समारोह से लौट रहे परिवार को अज्ञात वाहन ने कुचला, पति-पत्नी, दो बच्चे समेत पांच की मौत

बहराइच: जनपद के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में खपरा वन चौकी के पास एक कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जनपद में रविवार को नानपारा हाईवे पर लखीमपुर की तरफ से एक कार बहराइच की तरफ जा रही थी. जैसे ही कार खपरा वन चौकी के पास पहुंची तभी सामने से आ रही मोटरसाइकल से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. हादसे में 4 लोग गंभीर घायल हो गए. मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने तत्काल हादसे की जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर तत्काल सीएचसी मिहीपुरवा भिजवाया. इस दौरान सेबू की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल साहेब, नान्हू राम और पतिराम का इलाज चल रहा है. शाहपुर लगदीहा निवासी सेबू और साहेब परवानीगौड़ी बाजार से वापस अपने घर जा रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया. दुर्घटना के कारण बाधित हाईवे को पुलिस ने सुचारू करवाया.

वहीं, इस मामले में मोतीपुर एसओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के घर वालों को सूचना दे दी गई है. शाहपुर लगडिहा निवासी की दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: शादी समारोह से लौट रहे परिवार को अज्ञात वाहन ने कुचला, पति-पत्नी, दो बच्चे समेत पांच की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.