बहराइच/झांसी/मेरठ: कर्नाटक में हुई जैन मुनि कामकुमार नंदी की हत्या से आक्रोशित प्रदेश के कई जिलों में जैन समाज के लोगों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. गौरतलब है कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिकोडी तालुका के हिरेकोडी गांव में नंदीपर्वत आश्रम है. 6 जुलाई को खबर आई कि आश्रम में रहने वाले आचार्य कामकुमार नंदी लापता हैं. 7 जुलाई को जैन मुनि के शिष्यों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 8 जुलाई की शाम जैन मुनि का शव रायबाग तालुका के कटकभावी गांव के एक बोरवेल में मिला था. शव के कई टुकड़े भी किए गए थे.
जैन मुनि की हत्या को लेकर बहराइच शहर में स्थित जैन मंदिर से जुलूस निकालते हुए जैन समाज के लोग कलेक्ट्रेट तक पहुंचे. जहां जैन समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष अजय कुमार जैन ने कहा कि कर्नाटक में जैन मुनि समाज के मुनि काम सागर नंदी मुनिराज की निर्मम हत्या कर दी गई थी. लेकिन कर्नाटक पुलिस ने कार्रवाई करने में भेदभाव किया. इसके अलावा देश में मौजूद जैन समाज के लोगों को जगह-जगह टारगेट किया जा रहा है. भाजपा जिला मंत्री डिंपल जैन ने कहा कर्नाटक में जैन मुनि काम कुमार की निर्मम हत्या कर शव को टुकड़ों को बोरवेल में फेंक दिया. सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट के प्रतिनिधि को सौंप कर समाज पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की है. इसी के साथ जैन समाज को सुरक्षा प्रदान करने की आवाज उठाई है.
झांसी की सड़कों पर भी विरोध प्रदर्शन: जैनाचार्य कामकुमार नंदी के अपहरण और नृशंस हत्या से झांसी का जैन समाज भी आक्रोशित है. जैन समाज के लोगों ने गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मऊरानीपुर को सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से घटना से जुड़े समस्त दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही समस्त जैन साधुओं और साध्वियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से की गई है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आगे कहा ति ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए कठोर सजा की जरूरत है. इस दौरान जैन समाज के सैंकड़ों की संख्या में महिला पुरुष हाथ पर काली पट्टी बांध कर मौजूद रहे.
मेरठ के मवाना में बाजार बंद प्रदर्शन: कर्नाटक में दिगंबर जैन मुनि आचार्य श्री कामकुमारा नंदी महाराज की हत्या पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. मेरठ के मवाना कस्बे में भी जैन समुदाय के लोगों ने बाजार बंद रखकर प्रदर्शन किया. जैन समाज से जुड़े लोगों के समर्थन में अन्य व्यपारियों ने भी बाजार बंद रखकर उनका साथ दिया. जैन समाज के लोगों ने सीबीआई जांच कराकर दोषियों को फांसी देने की मांग की. भाष चौक स्थित श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में धरना प्रदर्शन करते हुए लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. गौरतलब है कि कामकुमारा नंदी महाराज 15 साल से नंदी पर्वत जैन मठ में रह रहे थे.
यह भी पढ़ें: वकीलों की हत्या से अधिवक्ताओं में रोष, प्रदेश भर में हुआ प्रदर्शन