ETV Bharat / state

बहराइच: महर्षि बालार्क जिला अस्पताल में शुरू होगा कोविड हॉस्पिटल

नेपाल के सीमावर्ती जनपद बहराइच में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. महर्षि बालार्क जिला अस्पताल में नवनिर्मित 100 बेड के विंग को कोविड हॉस्पिटल बनाया जा रहा है.

author img

By

Published : May 7, 2020, 3:07 PM IST

जिला अस्पताल में कोविड अस्पताल संचालित करने की तैयारी.
जिला अस्पताल में कोविड अस्पताल संचालित करने की तैयारी.

बहराइच: महर्षि बालार्क जिला अस्पताल में कोविड अस्पताल शुरू करने की तैयारियां की जा रही हैं. अस्पताल परिसर में नवनिर्मित 100 बेड विंग में कोविड अस्पताल संचालित किए जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सीएमएस के साथ निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर ली जाएं.

lockdown in india
महर्षि बालार्क जिला अस्पताल .

ट्रॉमा सेंटर में संचालित क्वारंटाइन सेंटर

अभी जिला अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर में क्वारंटाइन सेंटर संचालित किया जा रहा है. साथ ही बर्न एवं प्लास्टिक यूनिट भवन में कोरोना आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है. इसके अतिरिक्त चितौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एल-वन अस्पताल के साथ-साथ क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है.

lockdown in india
डीएम ने कोविड हॉस्पिटल की तैयारियों का लिया जायजा.

जिलाधिकारी शंभू कुमार ने जिला अस्पताल परिसर में स्थित नवनिर्मित 100 बेड के विंग का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने बताया कि कोविड हास्पिटल में कोविड-19 संक्रमण के उपचार के साथ-साथ प्रसव, ऑर्थोपेडिक सर्जरी, सामान्य सर्जरी, सामान्य रोगों एवं एनसीपी सहित अन्य रोगों के उपचार की व्यवस्था रहेगी.

बहराइच: महर्षि बालार्क जिला अस्पताल में कोविड अस्पताल शुरू करने की तैयारियां की जा रही हैं. अस्पताल परिसर में नवनिर्मित 100 बेड विंग में कोविड अस्पताल संचालित किए जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सीएमएस के साथ निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर ली जाएं.

lockdown in india
महर्षि बालार्क जिला अस्पताल .

ट्रॉमा सेंटर में संचालित क्वारंटाइन सेंटर

अभी जिला अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर में क्वारंटाइन सेंटर संचालित किया जा रहा है. साथ ही बर्न एवं प्लास्टिक यूनिट भवन में कोरोना आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है. इसके अतिरिक्त चितौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एल-वन अस्पताल के साथ-साथ क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है.

lockdown in india
डीएम ने कोविड हॉस्पिटल की तैयारियों का लिया जायजा.

जिलाधिकारी शंभू कुमार ने जिला अस्पताल परिसर में स्थित नवनिर्मित 100 बेड के विंग का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने बताया कि कोविड हास्पिटल में कोविड-19 संक्रमण के उपचार के साथ-साथ प्रसव, ऑर्थोपेडिक सर्जरी, सामान्य सर्जरी, सामान्य रोगों एवं एनसीपी सहित अन्य रोगों के उपचार की व्यवस्था रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.