बहराइच: जिले के मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध रोगियों को भर्ती किया गया है. दोनों पीड़ित दिल्ली और गाजियाबाद से वापस लौटे बताए जा रहे हैं.
सर्दी जुकाम से हैं पीड़ित
संदिग्ध रोगियों के भर्ती होने की सूचना पर सीएमएस ने चेस्ट फिजिशियन डॉक्टर पारितोश मिश्रा के साथ कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने बताया कि वह कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं है. दोनों को सर्दी जुकाम है. उनका कहना है कि गांव के झोलाछाप डॉक्टरों ने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात कहकर दोनों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. यहां मरीजों के परिजनों ने दबाव डालकर इनको कोरोना वार्ड में भर्ती करा दिया है.
यह भी पढ़ें: "एक जनपद-एक उत्पाद" से बदलेगी इत्र नगरी की तस्वीर
भाग खड़े हुए PAC जवान
कोरोना वायरस ने हर किसी के भीतर भय पैदा कर दिया है. इस वायरस का नाम सुनते ही हर कोई दहशतजदा हो जाता है. इसी क्रम में इन दोनों संदिग्धों के आइसोलेशन वार्ड पहुंचते ही वार्ड के करीब कैम्प बनाकर रह रहे PAC के जवान आनन फानन में रात को ही भाग खड़े हुए. महज कुछ ही मिनटों में कैम्प को खाली कर रिहायशी स्थान को बदल दिया.