बहराइच: मारवाड़ी समाज द्वारा रविवार को राणी सती का सवा लाख फूलों से अभिषेक किया गया और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अभी तक यह कार्यक्रम केवल कुछ मुख्य जिलों में ही मनाया जाता था. बहराइच में इस कार्यक्रम का आयोजन पहली बार किया गया है.
राणी सती का फूलों से हुआ श्रंगार
- मारवाड़ी युवा मंच के आकाश मित्तल ने बताया कि राणी सती का अभिषेक अभी तक जिले में नहीं किया गया था.
- इससे पहले 1 साल पूर्व में यह कार्यक्रम नानपारा में आयोजित किया गया था.
- किन्हीं कारणों से अभी तक यह कार्यक्रम बहराइच में नहीं मनाया जा सका था.
- पहली बार बहराइच मुख्यालय पर मारवाड़ी समाज के लोगों द्वारा इसे संपन्न कराया जा रहा है.