बहराइचः सीएमओ डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने सीएचसी कैसरगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को और चाक चौबन्द करने के निर्देश दिए.
व्यवस्थाओं को लिया जायजा
बुधवार को सीएमओ डॉ श्रीवास्तव ने सबसे पहले एमसीएच महिला विंग का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने डिलीवरी रजिस्टर देखा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. हालांकि इस दौरान सभी चिकित्सक मौजूद मिले. इसके अलावा साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक मिली.
सुविधाओं के बारे में ली जानकारी
सीएमओ ने ओपीडी रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, उपस्थिति पंजिका के साथ-साथ टीकाकरण अभियान के लिए बनाये गये माइक्रोप्लान का भी अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने अधीक्षक डॉ एनके सिंह को निर्देशित किया कि चिकित्सालय मे साइलेंट जनरेटर की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. इसके अलावा दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली. सीएमओ ने चिकित्सालय में मौजूद मरीजों से मिल रही चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में भी पूछा. उन्होने कोल्ड चेन का भी निरीक्षण किया. कोल्ड चेन की व्यवस्था से भी सीएमओ संतुष्ट नजर आए.
सीएमओ ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
सीएम ने अधीक्षक डॉ सिंह को टीकाकरण कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होने लैब, ब्लड बैंक, वार्डों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने अधीक्षक डॉ सिंह को व्यवस्थाओं को और चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिये. इस मौके पर स्वास्थ्य सूचना अधिकारी बृजेश सिंह, डॉ बीके सिंह, डॉ एसके सिंह, डॉ अशोक कुमार मौजूद रहे.