बहराइच: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर के समर्थन में वोट मांगे. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किया जाना बाबा साहेब डॉक्टर आम्बेडकर के सपनों को साकार करने जैसा है, लेकिन कांग्रेस इसको हटाए जाने का विरोध कर पाकिस्तान के स्वर से स्वर मिला रही है.
विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बलहा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर के समर्थन में वोट मांगने उर्रा बाजार पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जातिवादी और परिवारवादी पार्टियां हैं. भ्रष्टाचार और बेईमानी इनके डीएनए में है.
उन्होंने कहा कि यह लोग गरीबों, किसानों, नौजवानों, देश और प्रदेश का हित नहीं चाहते हैं. इसलिए बेतुके बयानबाजी करते हैं. ये देश हित में लिए जाने वाले निर्णय का विरोध करते हैं. वहीं शोषण और अपराध को बढ़ावा देते हैं.
इसे भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा पर वीडियो जारी कर, सीएम योगी ने की जनता से अपील
कार्यकर्ताओं की पार्टी है भाजपा
सीएम ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. एक सामान्य बूथ कार्यकर्ता प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. एक सामान्य बूथ कार्यकर्ता सांसद और विधायक बन सकता है. बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए सरोज सोनकर को विजयी बनाकर विधानसभा भेजें.