बहराइच: जिले में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी की आकस्मिक छापेमारी से हड़कंप मच गया. असामाजिक तत्व के वर्चस्व की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. पूर्व में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों में संघर्ष हो चुके हैं. जिस संबंध में प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया था. सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा सहायक से काम लेने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई.
सिटी मजिस्ट्रेट जयप्रकाश ने बताया कि लोगों की शिकायतों के आधार पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर सीओ सिटी के साथ छापा मारा गया. जहां 10 लोग बिना काम के अवैध ढंग से मौजूद पाए गए जिन के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने बताया कि जनता और मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि एआरटीओ ऑफिस में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. उसी को दृष्टिगत रखते हुए सीओ सिटी के साथ आज चेकिंग की गई है, जिसमें 10 लोग ऐसे मिले हैं, जो बिना काम के परिसर के अंदर और कार्यालय में मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उनका चालान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि साथ ही यह भी शिकायत मिली है कि कुछ कर्मचारी भी अपने सहयोगी के रुप में एक प्राइवेट आदमी रखते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी जो अपना काम करने में सक्षम नहीं हैं. उन्होंने बताया कि कार्यालय के आसपास व्यापक अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की जाएगी. जनता को अच्छी से अच्छी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.