बहराइच: जिले के नानपारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई. 8 वर्षीय बच्चे का गेहूं के खेत में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. एसपी ने फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का मुआयना किया. वहीं, घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. घटना के खुलासे के लिए तीन टीम गठित कर दी गई है.
नानपारा थाना क्षेत्र के परसा अगैया गांव निवासी कृष्णा वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह पत्नी के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. उनका आठ साल का बेटा था, जो स्कूल में एग्जाम देने गया था, उसको भी शादी में जाना था. स्कूल से आने के बाद वह भी जाने की तयारी कर रहा था, तभी गांव के ही एक बच्चे ने बताया की उसका एक और पेपर होना है. इसके चलते परिजन उसको छोड़कर शादी में चले गए और उसको अपने भाईयों से साथ लाने के लिए बोल दिया.
शादी में जाने के समय जब परिजनों ने बच्चे को ढूंढना शुरू किया तो बच्चा नहीं मिला. बहुत खोजबीन करने पर पास के ही गेहूं के खेत में बच्चे का शव मिला. शव को देखने से पता चलता था कि बच्चे का गला किसी धारदार हथियार से रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस को घटना की जानकारी दी कोतवाल हेमंत कुमार गौड़, पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा भी फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का जायजा लिया. उन्होंने घटना के खुलासे का निर्देश दिया है.
पढ़ेंः सिर कुचलकर वृद्धा की हत्या, पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए लगाईं 4 टीमें