बहराइच: मामला बहराइच जिला अस्पताल का है. मरीजों का कहना है कि यहां उनसे इलाज के लिए सुविधा शुल्क वसूला जाता है, तब इलाज शुरू होता है. ताजा मामला यह है कि यहां मासूम की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर से लेकर नर्स तक पर सुविधा शुल्क वसूलने और इलाज में शिथिलता बरतने के आरोप लगाते हुए हंगामा काटा. इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक इस मामले का संज्ञान लिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने आरोपी डॉक्टर और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है.
इलाज के दौरान बच्ची की मौत
- मामला जनपद के जिला अस्पताल का है.
- यहां एक बच्ची को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
- उपचार के दौरान रविवार को बच्ची की मौत हो गई.
- इसके बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और अस्पताल कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए.
- मृतका बच्ची के पिता ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के सामने जिला अस्पताल के डॉक्टर स्टाफ नर्स और कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया.
- परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि सुविधा शुल्क न देने पर अस्पताल के स्टाफ ने उनको पीटा भी.
- मृतका बच्ची के पिता ने कहा कि उनकी बच्ची का इलाज देरी से शुरू किया गया जिस वजह से उसकी मौत हो गई.
- घटना की जानकारी होने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके सिंह ने अस्पताल पहुंचकर हालात की जानकारी ली.
वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएस ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में स्टाफ को जमकर फटकार लगाई और कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने पीड़ित को दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे शिवांगी नाम की बच्ची उपचार के लिए भर्ती कराई गई थी. उपचार के दौरान शाम 7 बजे बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत उपचार में शिथिलता से नहीं, बल्कि बीमारी से हुई है. दोषी डॉक्टर और स्टाफ नर्स के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. डीके सिंह, सीएमएस