बहराइच: सीमावर्ती थाना सुजौली क्षेत्र स्थित वनग्राम बिछिया बाजार में स्वच्छता और पर्यावरण पर जागरूकता को लेकर आयोजित कैनवास बॉल स्वच्छ भारत मिशन क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया. रविवार को फाइनल मुकाबला लीडर टीम बिछिया और चफरिया के बीच खेला गया. इसमें चफरिया ने 87 रनों से जीत हासिल की.
टूर्नामेंट में चफरिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 7 विकेट खोकर 141 रन बनाए. इस टीम में बल्लेबाज सगुन 32, छोटू 16, विशाल 15 और तनवीर ने 25 रन बनाए. बिछिया की ओर से अतीक ने 3 विकेट प्राप्त किए. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिछिया की 12.3 ओवरों में 54 रनों पर ही सिमट गई. इस दौरान चफरिया ने 87 रनों से जीत हासिल की. मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी चफरिया टीम के शगुन को एसओएस टाइगर के अध्यक्ष फैज मोहम्मद खान ने दी.
विजेता टीम के कप्तान को दी ट्रॉफी
मुख्य अतिथि विधायक सरोज सोनकर ने विजेता टीम के कप्तान रचित जायसवाल और उप विजेता टीम के कप्तान उवेश रहमान को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. समारोह में प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज ने कमेटी की प्रशंसा करते हुए उन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान शारदा सहायक परियोजना इंटर कॉलेज गिरिजापुरी के प्रधानाध्यापक योगेश चन्द्र ने स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया. वहीं, लीडर बैटरी के आत्मप्रकाश त्रिवेदी ने कमेटी सदस्यों और खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और किट देकर सम्मानित किया. अंत में एसओएस के फैज खान ने वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, प्रमोद आर्या, जंग हिंदुस्तानी, कदम रसूल, सरोज गुप्ता आदि मौजूद रहे.