बहराइच: नेपाल के सीमावर्ती जनपद बहराइच में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय टीम सोमवार रात बहराइच पहुंची, यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज स्थित कोरोना वायरस वार्ड का निरीक्षण कर तैयारियों की जमीनी हकीकत जानी. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना वायरस वार्ड की कमियों पर स्वास्थ विभाग के आला अफसरों का ध्यान केंद्रित किया.
जनपद में डॉ. पंकज के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने पहुंची. टीम ने मेडिकल कॉलेज में स्थित कोरोना वार्ड को देखा. केंद्रीय टीम मंगलवार को नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा और बलाई गांव चेकपोस्ट का निरीक्षण करेगी.
चिकित्सा अधिकारियों ने दी जानकारी
चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के मामले को लेकर स्वास्थ विभाग की केंद्रीय टीम डॉ. पंकज के नेतृत्व में बहराइच आई है, जहां उसने मेडिकल कॉलेज में स्थित कोरोना वायरस वार्ड को देखा सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने बताया कि केंद्रीय टीम ने कोरोना वायरस वार्ड का निरीक्षण किया. यहां पर वाश बेसिन और अटैच लैट्रिन बाथरूम न होने पर उसमें सुधार की बात कही है. साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों और उपचार के संबंध में अवगत कराया है.
पढ़ें-बहराइच: झोपड़ी जलाने वाले दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन