ETV Bharat / state

बहराइच: प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाल प्रदर्शन करने वाले सपाइयों पर मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 4:57 AM IST

यूपी के बहराइच में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान सपाइयों ने सरकार की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली थी. मंगलवार को कोतवाली देहात पुलिस ने सपाइयों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

bahraich today news
कोतवाली देहात बहराइच

बहराइच: प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ओझा के नेतृत्व में सपाइयों ने सरकार की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली गई थी. किसान डिग्री कॉलेज से त्रिमुहानी तक शव यात्रा को लेकर सपाइयों ने सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए थे. सपाइयों की इस करतूत पर पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. सपाइयों के विरुद्ध तिकोनी बाग चौकी के इंचार्ज विनोद कुमार पाण्डेय की तहरीर पर कोतवाली देहात पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

कोतवाली देहात पुलिस को दी गई तहरीर में चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार पाण्डेय ने कहा है कि वह सोमवार को हमराही के साथ गोलवा घाट से शेखदहीर टेपरा होते हुए कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दृष्टिगत भ्रमण पर थे. भ्रमण के दौरान वह लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की हिदायत देते हुए वापस लौट रहे थे.

तभी सूचना मिली की नंदेश्वर नंद यादव (समाजवादी युवजन सभा), निवासी माधव रेती, जगतापुर थाना कोतवाली देहात एवं अतीक निवासी ओझा आरा मशीन और तीन-चार अज्ञात युवक बहराइच-लखनऊ रोड पर सरकार की प्रतीकात्मक शव यात्रा कंधे पर रख ले जा रहे हैं. चौकी इंचार्ज विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि चौकी के कांस्टेबल अमित कुमार यादव, कांस्टेबल नियाज अहमद को लेकर उस ओर गए. चौकी इंचार्ज ने अपनी तहरीर में कहा है कि जब वह वहां गए तो वह लोग पुलिस को देखकर हट गए.

चौकी इंचार्ज विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान समय में जिले में धारा 144 लागू है. इस संबंध में सपा ने प्रदर्शन के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी. कोतवाली देहात पुलिस ने चौकी इंचार्ज की तहरीर पर धारा 188, 269, 270 आईपीसी एवं 03 महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है.

बहराइच: प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ओझा के नेतृत्व में सपाइयों ने सरकार की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली गई थी. किसान डिग्री कॉलेज से त्रिमुहानी तक शव यात्रा को लेकर सपाइयों ने सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए थे. सपाइयों की इस करतूत पर पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. सपाइयों के विरुद्ध तिकोनी बाग चौकी के इंचार्ज विनोद कुमार पाण्डेय की तहरीर पर कोतवाली देहात पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

कोतवाली देहात पुलिस को दी गई तहरीर में चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार पाण्डेय ने कहा है कि वह सोमवार को हमराही के साथ गोलवा घाट से शेखदहीर टेपरा होते हुए कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दृष्टिगत भ्रमण पर थे. भ्रमण के दौरान वह लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की हिदायत देते हुए वापस लौट रहे थे.

तभी सूचना मिली की नंदेश्वर नंद यादव (समाजवादी युवजन सभा), निवासी माधव रेती, जगतापुर थाना कोतवाली देहात एवं अतीक निवासी ओझा आरा मशीन और तीन-चार अज्ञात युवक बहराइच-लखनऊ रोड पर सरकार की प्रतीकात्मक शव यात्रा कंधे पर रख ले जा रहे हैं. चौकी इंचार्ज विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि चौकी के कांस्टेबल अमित कुमार यादव, कांस्टेबल नियाज अहमद को लेकर उस ओर गए. चौकी इंचार्ज ने अपनी तहरीर में कहा है कि जब वह वहां गए तो वह लोग पुलिस को देखकर हट गए.

चौकी इंचार्ज विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान समय में जिले में धारा 144 लागू है. इस संबंध में सपा ने प्रदर्शन के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी. कोतवाली देहात पुलिस ने चौकी इंचार्ज की तहरीर पर धारा 188, 269, 270 आईपीसी एवं 03 महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.