बहराइचः बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती में प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 शिक्षकों की भर्ती के दौरान 24 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट की ओर से 37339 शिक्षकों के संबंध में फैसला सुरक्षित कर लिए जाने के बाद से अब तक कोई कार्यवाही न होने के खिलाफ प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा.
मुख्यमंत्री के नाम मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शनकारियों में शामिल अभ्यर्थियों ने बताया कि बेसिक शिक्षकों की भर्ती के दौरान कट ऑफ मेरिट 60 से 65% के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इस विशेष अनुज्ञा याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 24 जुलाई को फैसला सुरक्षित कर लिया. इसके बाद से अब तक फैसला सामने नहीं आया और बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शेष पदों पर नियुक्तियां भी कर दी गई. सुप्रीम कोर्ट की ओर से सुरक्षित पदों पर चयन न होने से प्रभावित अभ्यर्थियों में असंतोष और आर्थिक असुरक्षा की भावना व्याप्त है. अभ्यर्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री को संबोधित जो ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया है उसमें मांग की गई है कि संबंधित अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित करा कर उनमें व्याप्त अस्थिरता की भावना समाप्त की जाए.
मानसिक अवसाद से जुगर रहे अभ्यर्थी
ज्ञापन के माध्यम से अभ्यर्थियों ने कहा कि विभाग की ओर से बढ़ती जा रही शिथिलता के कारण वह गंभीर मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं. इस मानसिक संकट से उबारने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी में भी प्रभावित अभ्यर्थी अपना असंतोष जाहिर करेंगे. प्रदर्शनकारियों में भारी तादाद में महिला और पुरुष अभ्यर्थी शामिल रहे.