बहराइच: जिले में बुधवार की देर शाम बहराइच-लखनऊ मार्ग पर बसंता मोड़ के पास एक रोडवेज बस और कार में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कार में बैठे 5 यात्री और बस में बैठे 2 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए.
घायलों को स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से कार के दरवाजे तोड़कर बाहर निकाला गया, लेकिन इस दुर्घटना में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई. घटना स्थल से आसपास मौजूद लोग एम्बुलेंस को फोन करते रहे, मगर आधे घंटे बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची.
दुर्घटना होने के लगभग आधे घंटे तक घायल बुरी तरह से तड़पते रहे, जिसके बाद घायलों की हालत देखते हुए स्थानीय निवासी समाजसेवी श्रीराम ने अपनी पिकअप गाड़ी से जिला चिकित्सालय भिजवाया. यहां घायलों का इलाज हो रहा है. 2 कार सवार यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए बहराइच मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:-फर्रुखाबाद के स्कूल में बच्चों को बांटे गए छोटे स्वेटर
रोडवेज चालक मौके से फरार हो गया है और बस को कब्जे में ले लिया गया है.
एके सिंह, एसओ