बहराइच: कोतवाली नानपारा इलाके के केशवापुर का रहने वाला 12 वर्षीय शेरखान मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर काम करता है. शेरखान ने बताया कि दुकान मिस्त्री इसहाक ने उसे अपना मोबाइल अलमारी पर रखने के लिए दिया था. किशोर मोबाइल अलमारी पर रखकर अपने कार्य में व्यस्त हो गया. इस दौरान किसी ने मोबाइल वहां से गायब कर दिया. दुकान मालिक ने शेरखान पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसे कमरे में ले जाकर खंभे से बांध दिया.
इसके बाद अपने दोस्त अमित के साथ मिलकर बिजली की केबल से किशोर को जमकर पीटा. वह चीखता चिल्लाता रहा, लेकिन उसकी पिटाई होती रही. आरोप है कि पिटाई से जब वह बेहोश हो गया तो उस पर पानी डालकर उसे होश में लाने के बाद फिर पीटा गया. उसके नाखून उखाड़ने का प्रयास किया गया. पिटाई से उसके कंधे और पसलियों की हड्डियां भी टूट गईं. बावजूद इसके उसे पीटा जाता रहा.
इसे भी पढ़ें- चोरी के आरोप में किशोर को दी तालिबानी सजा, अस्पताल में भर्ती
बार-बार खून की उल्टी आने के बावजूद हैवान बने दुकानदार को मासूम पर रहम नहीं आया. पिटाई से किशोर की हालत गंभीर हो गई. परिजनों ने उसे सीएचसी नानपारा में लाकर भर्ती कराया गया. मौके पर मौजूद चिकित्सक ने किशोर की हालत चिंताजनक देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया की दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए जा चुका है. किशोर को जो चोट आईं हैं. उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है. डॉक्टर ने किशोर का एक्स-रे भी कराने की बात कही है. आरोपी के खिलाफ कई धाराओं मे मामला दर्ज कर लिया गया है.