बहराइच : कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेवली में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति के घर पर कुछ स्थानीय दबंगों ने हमला कर दिया. पीड़ित के मुताबिक दबंगों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और उसके घर में तोड़फोड़ की. इस दौरान जब घर की महिलाएं बीच-बचाव करने के लिए आईं तो आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता की. साथ ही दबंगों ने घर के बाहर लगे कूड़े के ढेर को खोद कर घर के सामने फैला दिया.
इसे भी पढें: आर्थिक तंगी से परेशान पति ने पूरे परिवार को खिलाया जहर, पत्नी और 1 बच्ची की मौत
बताया जा रहा है कि, रेवली गांव का रहना वाला बलभद्र सिंह जन्म से मानसिक दिव्यांग है. वह बोल नहीं पाता है. ऐसे में उसकी कमजोरी का फायदा उठाकर दबंगों ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के साथ ही उसकी पिटाई भी कर दी. इसके साथ ही दबंगों ने घर की महिलाओं से अभद्रता की. पीड़ित ने तहरीर देकर घटना की शिकायत कैसरगंज थाने में की है. एसएचओ संजय कुमार गुप्त ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.