बहराइच: जिले में लगातार तेज बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. शनिवार को थाना मोतीपुर क्षेत्र स्थित एक पुल बारिश की वजह से अचानक धंस (bridge collapsed suddenly heavy rain in Bahraich) गया. लेकिन, उस समय कोई वाहन पुल से नहीं गुजर रहा था.
थाना मोतीपुर क्षेत्र के गांम रायबोझा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 730 (Bahraich National Highway 730) पर बना पुल तेज (heavy rain in Bahraich) बारिश से अचानक धंस गया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. जब पुल धंसा तो वहां से उस समय किसी वाहन का आवागमन नहीं हो रहा था.
पढ़ें- उधारी का नहीं मिला पैसा, जमींदार ने कर दी मजदूर की पिटाई, मौत
ग्रामीणों ने पुल धंसने की सूचना तत्काल पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों का आवागमन बंद करवाया. उपरोक्त मार्ग पर स्थित पुल के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के जिलों सहित उत्तराखंड, पंजाब आदि प्रदेशों के लिए सीधा आवागमन का मार्ग है. यातायात बंद होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई.
पढ़ें- यूपी में गन्ने की कालाबाजारी, किसान बेंच रहा था 1200 का एक गन्ना