बहराइचः पूर्व सांसद साध्वी सावित्री बाई फुले के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बयान को लेकर ब्राह्मण समाज आक्रोशित है. आक्रोशित अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को ज्ञापन देकर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है.
कार्रवाई नहीं होने पर पूरे देश में होगा आंदोलन
ब्राह्मण एकता परिषद् के जिला अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व सांसद का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह ब्राह्मण समाज को बलात्कारी बता रही हैं. इसलिए उनके गिरफ्तारी की मांग की गई है. ब्राह्मण समाज के लोगों ने सावित्री बाई फुले का पुतला दहन भी किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन सावित्री बाई के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं करता तो ब्राह्मण समाज पूरे देश में आंदोलन करेगा.
लगातार ब्राह्मण समाज को गाली देती हैं सावित्री
अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पूर्व सांसद साध्वी सावित्री बाई फुले ने एक बार फिर ब्राह्मण समाज को बुरा बताया है. लेकिन इस बार वह ब्राह्मण समाज के निशाने पर आ गई हैं. एक कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण समाज तथा सनातन धर्म के हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है. शनिवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कुमार मिश्रा की अनुपस्थिति में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को ज्ञापन देकर पूर्व सांसद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है.
यह भी पढ़ेंः-बहराइच: गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर जिला प्रशासन सख्त
बहुत समय से देखा जा रहा है कि जब भी पूर्व सांसद मंच पर होती हैं वह सवर्ण समाज और ब्राह्मण समाज को गालियां देती हैं. एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें साफ तौर पर वह ब्राह्मण समाज को गालियां दे रही हैं. वहीं अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. उनके विरुद्ध प्रशासन ने कठोर कार्रवाई नहीं की तो सवर्ण समाज और ब्राह्मण समाज पूरे देश में आंदोलन करेगा.
-दीपक त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष (अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद्)