बहराइच: जिले में अलग-अलग इलाकों में दो युवकों के शव गांव के बाहर पेड़ के फंदे से लटकते मिले. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की.
बौंडी इलाके के ग्राम सिपहिया हुलासपुर के ग्रामीण रविवार सुबह शौच के लिए गए थे. इस दौरान गांव के बाहर 25 वर्षीय शिवनरायन का शव उसके घर के पास लगे पेड़ पर फंदे से लटकता मिला. मृतक के बहनोई पूरन ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष बौंडी गणनाथ प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
इसे भी पढ़े-सहारनपुर में एक किलो चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
फखरपुर गजाधरपुर इलाके के ग्राम इच्छापुर निवासी गोमती पाल ने पुलिस को सूचना दी कि उनका 28 वर्षीय पुत्र राजकुमार उर्फ अक्कू मंदबुद्धि था. काफी दिनों से उसका इलाज कराया जा रहा था. शनिवार शाम करीब 7 बजे वह शौच के लिए जाने की बात कहकर घर से निकला था. काफी देर तक जब घर नहीं पहुंचा तो परिवार को अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद उन्होंने राजकुमार की तलाश शुरू कर दी. सुबह परिजनों को गांव के बाहर आशिक अली के खेत में लगे बबूल के पेड़ पर राजकुमार का शव लटकता मिला. इस मामले में एसओ वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतक के पिता ने बेटे के फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कही है.
यह भी पढ़े-अलीगढ़ में दहेज के लिए गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या, ससुराली फरार