ETV Bharat / state

जमीन के कब्जे को लेकर मामा-भांजे के बीच हुआ खूनी संघर्ष, 6 लोग घायल

बहराइच में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें 6 लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी शिवपुर से जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां एक युवक की हालत गंभीर है.

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 6:17 PM IST

Etv Bharat
Bloody clash for land

बहराइच: जिले के शिवपुर खैरीघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी शिवपुर ले जाया गया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. घायलों में एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार, जिले के गांव पथार कलां गांव के राधेश्याम गुप्ता से तेजराम वर्मा (भांजा) व रामादल वर्मा (मामा) ने वर्ष 1999 में पट्टे की जमीन खरीदी थी. पट्टे की जमीन का तहसील में बैनामा न होने की वजह से स्टांप पर लिखा पढ़ी की गई थी. वर्ष 2004 में सरकार ने पट्टे की जमीन का बैनामा वैध कर दिया था. आरोप है कि मामा रामादल वर्मा ने पुनः उसी जमीन को अपने नाम बैनामा करा लिया. जबकि तेजराम वर्मा ने 1999 से ही उसी जमीन पर काबिज है.

मंगलवार की सुबह रामादल अपने लोगों के साथ जमीन खाली कराने गए थे. इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते मामला बढ़ गया. दोनों पक्षों में लाठी डंडे व धारदार हथियार चलने लगे. विवाद में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. प्रथम पक्ष से रामादल वर्मा पुत्र चेतराम वर्मा (52), अशोक वर्मा पुत्र रामादल वर्मा (28), रामकली पत्नी रामादल (50) जबकि दूसरे पक्ष से प्रदीप वर्मा पुत्र कुवर बहादुर (28), तेजराम वर्मा पुत्र गया प्रसाद (45), बृज नरेश पुत्र मनीराम वर्मा (14) घायल हो गए.

प्रदीप वर्मा के सिर पर धारदार हथियार से हमला होने के कारण हालत गम्भीर बनी हुई हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. कौशर हयात ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. थाना प्रभारी निरीक्षक निखिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है. दोनो तरफ के लोग चोटिल है. जिनको इलाज के लिए भेजा गया है. सभी का मेडिकल करवाया जाएगा. उसके बाद उपरोक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः चचेरे भाई ने वृद्ध को फावड़े से उतारा मौत के घाट

बहराइच: जिले के शिवपुर खैरीघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी शिवपुर ले जाया गया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. घायलों में एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार, जिले के गांव पथार कलां गांव के राधेश्याम गुप्ता से तेजराम वर्मा (भांजा) व रामादल वर्मा (मामा) ने वर्ष 1999 में पट्टे की जमीन खरीदी थी. पट्टे की जमीन का तहसील में बैनामा न होने की वजह से स्टांप पर लिखा पढ़ी की गई थी. वर्ष 2004 में सरकार ने पट्टे की जमीन का बैनामा वैध कर दिया था. आरोप है कि मामा रामादल वर्मा ने पुनः उसी जमीन को अपने नाम बैनामा करा लिया. जबकि तेजराम वर्मा ने 1999 से ही उसी जमीन पर काबिज है.

मंगलवार की सुबह रामादल अपने लोगों के साथ जमीन खाली कराने गए थे. इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते मामला बढ़ गया. दोनों पक्षों में लाठी डंडे व धारदार हथियार चलने लगे. विवाद में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. प्रथम पक्ष से रामादल वर्मा पुत्र चेतराम वर्मा (52), अशोक वर्मा पुत्र रामादल वर्मा (28), रामकली पत्नी रामादल (50) जबकि दूसरे पक्ष से प्रदीप वर्मा पुत्र कुवर बहादुर (28), तेजराम वर्मा पुत्र गया प्रसाद (45), बृज नरेश पुत्र मनीराम वर्मा (14) घायल हो गए.

प्रदीप वर्मा के सिर पर धारदार हथियार से हमला होने के कारण हालत गम्भीर बनी हुई हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. कौशर हयात ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. थाना प्रभारी निरीक्षक निखिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है. दोनो तरफ के लोग चोटिल है. जिनको इलाज के लिए भेजा गया है. सभी का मेडिकल करवाया जाएगा. उसके बाद उपरोक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः चचेरे भाई ने वृद्ध को फावड़े से उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.