ETV Bharat / state

भाजपा कार्यकर्ता ने दारोगा पर लगाया पिटाई का आरोप, मुकदमा दर्ज करने का दिया ज्ञापन - बहराइच ताजा खबरें

भाजपा कार्यकर्ता ने दारोगा पर लगाया पिटाई का आरोप. कार्यकर्ता ने दरोगा पर मुकदमा दर्ज करने का ज्ञापन दिया है. वहीं,उपनिरीक्षक ने आरोपों को निराधार बताया है.

etv bharat
थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा को ज्ञापन देते भाजपा कार्यकर्ता
author img

By

Published : May 29, 2022, 9:18 PM IST

फखरपुर(बहराइच): भाजपा कार्यकर्ता ने दारोगा पर हवालात में डालकर पिटाई करने का आरोप लगाया है. रास्ते के विवाद को लेकर भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचा था. घटना से नाराज पदाधिकारियों ने एसओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिसकर्मी ने आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताते हुए दबाव बनाने की बात कही है.


फखरपुर क्षेत्र के टेंडवा महंत का निवासी मनोज भाजपा कार्यकर्ता व पन्ना प्रमुख है. आरोप है कि शुक्रवार को सार्वजनिक रास्ते के विवाद को लेकर वह थाने आया था. बताया जा रहा है राजस्व टीम ने रास्ते की नापजोख भी कर दी थी. उसी पर मिट्टी पटाई का कार्य किया जा रहा था. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को थाने बुला लिया. आरोप है कि थाने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता पर उपनिरीक्षक विजय गुप्त आग बबूला हो गए और उन्हें लॉकअप में बंद कर उसकी पिटाई की.

थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा को ज्ञापन देते भाजपा कार्यकर्ता
थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा को ज्ञापन देते भाजपा कार्यकर्ता

यह भी पढ़ें-बहराइच में एक युवक का शव बरामद, 4 पर हत्या का मुकदमा दर्ज

वहीं, एसआई विजय गुप्त ने बताया कि पुलिस पर बेवजह दबाव बनाने के लिए फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि राजस्व टीम की नपाई के बाद नक्शा लाकर रास्ते को नापने की बात कही थी. जिससे दोनों पक्षों को जमीन का नुकसान न हो इसके बावजूद मनोज जबरन सड़क पटाई कर शांति व्यवस्था को भंग करने लगे. थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि वह घटना के दौरान थाने पर मौजूद नहीं थे. घटना से नाराज प्रदीप पांडेय, मनोज पांडेय, सीताराम पांडेय, मान सिंह, चंद्रिका प्रसाद मिश्र, बुधराम केवट ने तहरीर देकर उपनिरीक्षक पर मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फखरपुर(बहराइच): भाजपा कार्यकर्ता ने दारोगा पर हवालात में डालकर पिटाई करने का आरोप लगाया है. रास्ते के विवाद को लेकर भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचा था. घटना से नाराज पदाधिकारियों ने एसओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिसकर्मी ने आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताते हुए दबाव बनाने की बात कही है.


फखरपुर क्षेत्र के टेंडवा महंत का निवासी मनोज भाजपा कार्यकर्ता व पन्ना प्रमुख है. आरोप है कि शुक्रवार को सार्वजनिक रास्ते के विवाद को लेकर वह थाने आया था. बताया जा रहा है राजस्व टीम ने रास्ते की नापजोख भी कर दी थी. उसी पर मिट्टी पटाई का कार्य किया जा रहा था. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को थाने बुला लिया. आरोप है कि थाने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता पर उपनिरीक्षक विजय गुप्त आग बबूला हो गए और उन्हें लॉकअप में बंद कर उसकी पिटाई की.

थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा को ज्ञापन देते भाजपा कार्यकर्ता
थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा को ज्ञापन देते भाजपा कार्यकर्ता

यह भी पढ़ें-बहराइच में एक युवक का शव बरामद, 4 पर हत्या का मुकदमा दर्ज

वहीं, एसआई विजय गुप्त ने बताया कि पुलिस पर बेवजह दबाव बनाने के लिए फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि राजस्व टीम की नपाई के बाद नक्शा लाकर रास्ते को नापने की बात कही थी. जिससे दोनों पक्षों को जमीन का नुकसान न हो इसके बावजूद मनोज जबरन सड़क पटाई कर शांति व्यवस्था को भंग करने लगे. थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि वह घटना के दौरान थाने पर मौजूद नहीं थे. घटना से नाराज प्रदीप पांडेय, मनोज पांडेय, सीताराम पांडेय, मान सिंह, चंद्रिका प्रसाद मिश्र, बुधराम केवट ने तहरीर देकर उपनिरीक्षक पर मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.