बहराइच: आगामी 17 सितबंर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर बीजेपी ने पूरे देश में तैयारियां शुरू कर दी हैं. साथ ही पार्टी पीएम के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह मना रही है. इस मौके पर आज बहराइच में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. सेवा सप्ताह के दौरान देश के हर शहर में आज 70 युवा रक्तदान करेंगे.
- पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी मना रही सेवा सप्ताह
- 17 सितबंर को है पीएम मोदी का जन्मदिन
- 14 से 20 सितंबर तक चलेगा सेवा सप्ताह
- बीजेपी आज देश भर में आयोजित कर रही रक्तदान शिविर
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी सोमवार 14 सितंबर से सेवा सप्ताह मना रही है जो 20 सितंबर तक चलेगा. बीजेपी कार्यकर्ता पूरे देश में ये सेवा सप्ताह मना रहे हैं. आज बीजेपी की तरफ से देश के हर शहर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 70 युवा रक्तदान करेंगे.
आज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सेवा सप्ताह पखवाड़े का शुभारंभ किया. इस मौके पर भाजपा के तमाम नेता और पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस का यह सप्ताह उत्सव की तरह होना चाहिए. इसके साथ ही पीएम मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह के दौरान रक्तदान शिविर में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ 70 युवाओं ने रक्तदान किया. इस अवसर पर बहराइच मेडिकल कॉलेज के सीएमएस भी मौजूद रहे.