ETV Bharat / state

गैंगरैप का आरोपी BJP नेता साथी संग गिरफ्तार, किशोरी ने MP व MLC के सामने रोकर लगाई इंसाफ की गुहार - Bahraich latest news

बहराइच जिले में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष और उनके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पार्टी ने भी उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

etv bharat
गैंगरैप
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 9:08 PM IST

बहराइचः भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद पार्टी ने भी उससे किनारा कर लिया है. जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकरीवाल ने आरोपी नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. गौरतलब है कि शुक्रवार को रिसिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ने भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष हरि गुप्त व उनके सहयोगी पवन पाल पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की थी.

बता दें, कि मामले में चुप्पी साधे रहने के लिए किशोरी को जान व माल की धमकी दी जा रही थी. पीड़िता की तहरीर पर लखनऊ के कृष्णानगर थाने में हरि गुप्त और पवन पाल के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपियों ने युवती के पिता और उसके मौसेरे भाई पर दरगाह थाने में फर्जी दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस द्वारा उसे व स्वजन को परेशान किया जाने लगा. साथ ही सुलह न करने पर उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी

पढ़ेंः फिरोजाबाद में बंधक बनाकर महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, तीन लोगों पर केस दर्ज

इस संबंध में किशोरी द्वारा सांसद व एमएलसी के यहां इंसाफ की गुहार लगाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा. इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा. आरोपी भाजपा नेता का भी एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वे स्वयं को निर्दाेष बता रहे हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने आरोपियों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच करने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः मथुरा में सामूहिक दुष्कर्म: तमंचे के बल पर युवती से गैंगरेप, 3 पर FIR दर्ज

बहराइचः भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद पार्टी ने भी उससे किनारा कर लिया है. जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकरीवाल ने आरोपी नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. गौरतलब है कि शुक्रवार को रिसिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ने भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष हरि गुप्त व उनके सहयोगी पवन पाल पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की थी.

बता दें, कि मामले में चुप्पी साधे रहने के लिए किशोरी को जान व माल की धमकी दी जा रही थी. पीड़िता की तहरीर पर लखनऊ के कृष्णानगर थाने में हरि गुप्त और पवन पाल के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपियों ने युवती के पिता और उसके मौसेरे भाई पर दरगाह थाने में फर्जी दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस द्वारा उसे व स्वजन को परेशान किया जाने लगा. साथ ही सुलह न करने पर उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी

पढ़ेंः फिरोजाबाद में बंधक बनाकर महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, तीन लोगों पर केस दर्ज

इस संबंध में किशोरी द्वारा सांसद व एमएलसी के यहां इंसाफ की गुहार लगाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा. इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा. आरोपी भाजपा नेता का भी एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वे स्वयं को निर्दाेष बता रहे हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने आरोपियों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच करने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः मथुरा में सामूहिक दुष्कर्म: तमंचे के बल पर युवती से गैंगरेप, 3 पर FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.