बहराइच : सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव सोमवार को बहराइच पहुंचीं. यहां उन्होंने भाजपा के सदर विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए सपा पार्टी पर जमकर हमला बोला.
भाजपा की महिला नेता अपर्णा यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां की भीड़ देखकर भाजपा के प्यार और सम्मान का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मेरे युवा जीवन से राष्ट्रवाद भरा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के प्रति प्रेम और सबका साथ सबका विकास देखकर ही उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने सभी से पूछा कि आप लोगों को दंगा कराने वाली या दंगा रोकने वाली सरकार चाहिए. दंगा रोकने वाली सरकार को सभी लोग मतदान करें. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अपराधी-माफियाओं को बेल से बेहतर अब जेल लग रही है.
इसे भी पढ़ेंः रायबरेली में अपर्णा यादव ने खुद का बताया अंगद, कहा- जहां पर पैर रख दूं, शुरुआत वहीं से होती है
अपर्णा ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन को देखिए कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वदेशी वैक्सीन बनवाई. लेकिन भारत के नागरिकों के साथ पड़ोसियों का भी ख्याल रखा. पड़ोस के देश को भी फ्री में वैक्सीन दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की लड़ाई सिर्फ राष्ट्र बचाने के लिए ही नहीं बल्कि हर तरह की अराजकता से बचाने के लिए लड़ाई है.
इसके बाद सदर विधायक और भाजपा प्रत्याशी अनुपमा जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा की उपलब्धियां बताई. इस दौरान सांसद अक्षयवर लाल गोंड, विधायक अनुपमा जायसवाल, जिलाध्यक्ष श्याम करण तेकड़ीवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जिला पंचायत सदस्य समय मिश्रा, बृजेश गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप