बहराइच: जिले में 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' के तहत यूपी सरकार की ओर से संचालित रोजगार परियोजनाओं में लाभान्वित लाभार्थियों को ऋण वितरण, टूल किट एवं अवस्थापना सुविधाओं के विकास का शुभारंभ किया गया. योजना के तहत लाभार्थियों को 10-10 लाख रुपये के चेक और नियुक्ति पत्र और टूल किट वितरित किए गए.
बहराइच में 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो लिंक/वेबकास्ट के माध्यम से उद्घाटन किया. इसके साथ ही यूपी सरकार द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं में लाभान्वित लाभार्थियों को ऋण वितरण, टूल किट एवं अवस्थापना सुविधाओं के विकास का शुभारम्भ किया गया.
उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव की उपस्थिति में विभिन्न योजनाओं के छः लाभार्थियों को ऋण, टूल किट एवं प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्रदान करने हेतु नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. ये कार्यक्रम जिला सूचना विज्ञान केन्द्र बहराइच में सम्पन्न हुआ.
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत दो लाभार्थियों हिमांशु कुमार व किशन श्रीवास्तव को सेवा क्षेत्र (प्लम्बरिंग व रेस्टोरेन्ट) के अन्तर्गत बैंक के माध्यम से ऋण स्वीकृत कराकर 10-10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया.
'एक जनपद, एक उत्पाद' योजना के अन्तर्गत दो लाभार्थी मनीष यादव व रोली शुक्ला को निःशुल्क टूल किट के साथ-साथ दो प्रवासी मजदूरों को औद्योगिक इकाई मेसर्स एस.के. इजीनियरिंग एण्ड एलायड वक्र्स का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. संस्थान के प्रोपराइटर अशोक मातनहेलिया ने कामगारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया.