बहराइच: जिले के हरदी थाना क्षेत्र के रमपुरवा चौराहा स्थित आर्यावर्त बैंक में चोरों ने दीवार काटकर चोरी की कोशिश की. शाखा प्रबंधक ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने मौके से पहुंचकर जांच पड़ताल की.
बैंक की दीवार कटी देख दंग रहे प्रबंधक
शाखा प्रबंधक सुभाष चंद्र सोनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार की रात चोरों ने शाखा भवन के पीछे की दीवार काटकर ईंटों को निकाल लिया और चोरी की कोशिश की. गुरुवार को वह बैंक पहुंचे तो दीवार कटी देख दंग रह गए. तत्काल बैंक कर्मचारी को मौके पर बुला लिया गया. शाखा प्रबंधक ने कहा कि गनीमत रही कि चोर शाखा में दाखिल नहीं हो सके.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआई विजय शंकर, सुधीर शुक्ल और आदित्य कुमार ने घटना के बारे में जानकारी ली. एसओ आरपी यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.