ETV Bharat / state

महापुरुषों के नाम पर प्रवेश द्वार बनाने के लिए विधायक ने लिखा पत्र - district rural development agency

भाजपा की बलहा विधायक सरोज सोनकर ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के मुख्य मार्गो के नाम महापुरुषों के नाम पर रखने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक को पत्र लिखा है.

विधायक सरोज सोनकर
विधायक सरोज सोनकर
author img

By

Published : May 25, 2021, 3:44 PM IST

बहराइच: भाजपा की बलहा विधायक सरोज सोनकर ने अपनी विधानसभा क्षेत्रों के मुख्य मार्गो को महापुरुषों के नाम से बनाने के लिए जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक को पत्र लिखा है. इसमें विधायक निधि से बलहा विधानसभा क्षेत्र में मार्गों के प्रवेशद्वार महापुरुषों के नाम से बनाने की बात कही गई है. यह जानकारी विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने दी.

विधायक ने दिए ये नाम

विधायक ने कतर्नियाघाट जाने वाले मार्ग पर कुड़वा बैरियर के पास अवंतीबाई लोधी स्मृति द्वार, परवानी गौढ़ी मार्ग पर एकलव्य स्मृति द्वार, मटेही मार्ग बैराज के पास डाॅ. भीमराव आंबेडकर स्मृति द्वार, अड़गोड़वा मार्ग पर गुरुगोविंद सिंह स्मृति द्वार, रामपुर धोबिया मार्ग पर बाबा बूढ़ेश्वरनाथ स्मृति द्वार, मिहींपुरवा नवयुग स्कूल के पास महाराजा अग्रसेन स्मृति द्वार, उर्रा मार्ग पर चंद्रगुप्त मौर्य स्मृति द्वार, सुजौली मार्ग पर महाराणा प्रताप स्मृति द्वार, लौकाही मार्ग पर डाॅ. अब्दुल कलाम स्मृति द्वार, रायबोझा-मदरिया मार्ग पर सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मृति द्वार, गूढ़ चौराहा पर भगवान परशुराम स्मृति द्वार निर्माण कराने के लिए धनराशि कार्यदायी संस्था को देने को कहा है. विधायक के इस प्रयास की लोगों ने खूब प्रशंसा भी की है.

इसे भी पढ़ें:

बहराइच: भाजपा की बलहा विधायक सरोज सोनकर ने अपनी विधानसभा क्षेत्रों के मुख्य मार्गो को महापुरुषों के नाम से बनाने के लिए जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक को पत्र लिखा है. इसमें विधायक निधि से बलहा विधानसभा क्षेत्र में मार्गों के प्रवेशद्वार महापुरुषों के नाम से बनाने की बात कही गई है. यह जानकारी विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने दी.

विधायक ने दिए ये नाम

विधायक ने कतर्नियाघाट जाने वाले मार्ग पर कुड़वा बैरियर के पास अवंतीबाई लोधी स्मृति द्वार, परवानी गौढ़ी मार्ग पर एकलव्य स्मृति द्वार, मटेही मार्ग बैराज के पास डाॅ. भीमराव आंबेडकर स्मृति द्वार, अड़गोड़वा मार्ग पर गुरुगोविंद सिंह स्मृति द्वार, रामपुर धोबिया मार्ग पर बाबा बूढ़ेश्वरनाथ स्मृति द्वार, मिहींपुरवा नवयुग स्कूल के पास महाराजा अग्रसेन स्मृति द्वार, उर्रा मार्ग पर चंद्रगुप्त मौर्य स्मृति द्वार, सुजौली मार्ग पर महाराणा प्रताप स्मृति द्वार, लौकाही मार्ग पर डाॅ. अब्दुल कलाम स्मृति द्वार, रायबोझा-मदरिया मार्ग पर सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मृति द्वार, गूढ़ चौराहा पर भगवान परशुराम स्मृति द्वार निर्माण कराने के लिए धनराशि कार्यदायी संस्था को देने को कहा है. विधायक के इस प्रयास की लोगों ने खूब प्रशंसा भी की है.

इसे भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.