बहराइच: जनपद के कोतवाली देहात के एक गांव निवासी युवक को सेना भर्ती के मेडिकल से बाहर कर दिया गया. भर्ती से बाहर होने के बाद घर पहुंचकर युवक ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आदिलपुर गांव निवासी एक युवक का नाम आर्मी में आया था. लेकिन, मेडिकल परीक्षण में उसको बाहर कर दिया. जानकारी के अनुसार युवक के पैर में काला दाग होने के चलते पहले बिजनौर और फिर लखनऊ में उसे बुलाया गया. लखनऊ में बुधवार को हुए मेडिकल में डॉक्टरों ने उसे भर्ती से बाहर कर दिया. रात में युवक लखनऊ से अपने घर बहराइच आया. सुबह टहलने के बाद उसने खुद को सीने में गोली मार ली.
जानकारी के मुताबिक कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम आदिलपुर निवासी रोहित शर्मा (23) सेना में जाने की तैयारी कर रहा था. कुलदीप शर्मा ने बताया कि सेना में जाने के लिए भतीजा रोहित 5 बार परीक्षा दे चुका था. इस बार उसका नाम एसएससी जीडी भर्ती में आया था. कुलदीप शर्मा ने बताया कि बीते शुक्रवार को बिजनौर में दौड़ समेत अन्य सभी मेडिकल कराने के लिए रोहित घर से निकला था. पैर में काला दाग होने के चलते उसे लखनऊ बुलाया गया था. बुधवार को भतीजा लखनऊ में सेना के अस्पताल में मेडिकल जांच कराने गया. लखनऊ कैंट स्थित सेना के अस्पताल में रोहित का मेडिकल हुआ. लेकिन पैर में दाग होने के चलते उसे बाहर कर दिया गया. इस पर रोहित बहुत परेशान और हताश हो गया.
रोहित बुधवार रात में लखनऊ से घर वापस आया. गुरुवार सुबह रोहित मार्निग वॉक के बाद घर आया. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी के डॉक्टर रामेंद्र त्रिपाठी ने रोहित को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक शहर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि आदिलपुर का रहने वाला रोहित शर्मा सेना में भर्ती के बाद मेडिकल में अनफिट हो गया था. तनाव में आकर तमंचे से युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. पोस्टमॉर्टम के लिए बॉडी मर्चरी में है. इस मामले में आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-50 साल बाद बेघर हुए लोगों का छलका दर्ज, कहा-पूर्वजों ने दी थी रेलवे को जमीन