ETV Bharat / state

बहराइच: लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरे एसपी, दिए कड़े निर्देश

लॉकडाउन के दौरान बीते एक महीने में बहराइच पुलिस एक नायक के तौर पर सामने आई है. फिर भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने लापरवाह लोगों पर शिकंजा कसने के लिए कमर कस ली है.

author img

By

Published : Apr 26, 2020, 5:40 PM IST

एसपी ने पैदल मार्च कर लिया लॉकडाउन का जायजा.
एसपी ने पैदल मार्च कर लिया लॉकडाउन का जायजा.

बहराइच: देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन को एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. उम्मीद थी कि इस दौरान कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आएगी, लेकिन कोविड-19 मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी देखी जा रही है. लॉकडाउन में जिंदगी की रफ्तार थम सी गई है और लोग ऐसे में अच्छे-बुरे अनुभवों का सामना कर रहे हैं. वहीं महामारी से बेखौफ होकर कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन भी कर रहे हैं, जिन पर पुलिस कड़ी कार्रवाई भी कर रही है.

महामारी से बचाव के लिए बनाएं सोशल डिस्टेंसिंग

स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार इस महामारी से बचाव का सिर्फ एक रास्ता है और वह है लॉकडाउन का पालन करना, एक-दूसरे के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना. इसके बावजूद तमाम जगहों पर इसका खुलकर मखौल उड़ाया जा रहा है. पुलिस की लाख अपील के बावजूद लोग मनमानी करने पर आतुर हैं. लिहाजा अब एसपी बहराइच विपिन कुमार मिश्रा लॉकडाउन का कठोरता से पालन करवाने के लिए खुद सड़कों पर उतर आए हैं.

12 किलोमीटर पैदल मार्च कर लिया लॉकडाउन का जायजा

एसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर के तमाम व्यस्त इलाकों में रूटमार्च कर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए. एसपी विपिन मिश्रा 12 किलोमीटर से अधिक का पैदल मार्च कर शहर की वास्तविक स्थिति से अवगत हुए. इस दौरान वह रमजान की नमाज को लेकर मुस्लिम समुदाय से भी मिले और सभी को समझाया कि घर में रहकर अल्लाह की इबादत करें, नमाज पढ़ें.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि लगातर समझाने के बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसी को लेकर यह रूटमार्च किया गया है. ताकि लोगों में ये संदेश जाए कि उन्हें अभी तीन मई तक हरहाल में अपने घरों पर ही रहना है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का रूटमार्च लगातार चलता रहेगा. ताकि लापरवाही बरतने वाले लोगों में भय उत्पन्न हो और वह अपने घरों में रहें.

बहराइच: देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन को एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. उम्मीद थी कि इस दौरान कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आएगी, लेकिन कोविड-19 मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी देखी जा रही है. लॉकडाउन में जिंदगी की रफ्तार थम सी गई है और लोग ऐसे में अच्छे-बुरे अनुभवों का सामना कर रहे हैं. वहीं महामारी से बेखौफ होकर कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन भी कर रहे हैं, जिन पर पुलिस कड़ी कार्रवाई भी कर रही है.

महामारी से बचाव के लिए बनाएं सोशल डिस्टेंसिंग

स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार इस महामारी से बचाव का सिर्फ एक रास्ता है और वह है लॉकडाउन का पालन करना, एक-दूसरे के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना. इसके बावजूद तमाम जगहों पर इसका खुलकर मखौल उड़ाया जा रहा है. पुलिस की लाख अपील के बावजूद लोग मनमानी करने पर आतुर हैं. लिहाजा अब एसपी बहराइच विपिन कुमार मिश्रा लॉकडाउन का कठोरता से पालन करवाने के लिए खुद सड़कों पर उतर आए हैं.

12 किलोमीटर पैदल मार्च कर लिया लॉकडाउन का जायजा

एसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर के तमाम व्यस्त इलाकों में रूटमार्च कर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए. एसपी विपिन मिश्रा 12 किलोमीटर से अधिक का पैदल मार्च कर शहर की वास्तविक स्थिति से अवगत हुए. इस दौरान वह रमजान की नमाज को लेकर मुस्लिम समुदाय से भी मिले और सभी को समझाया कि घर में रहकर अल्लाह की इबादत करें, नमाज पढ़ें.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि लगातर समझाने के बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसी को लेकर यह रूटमार्च किया गया है. ताकि लोगों में ये संदेश जाए कि उन्हें अभी तीन मई तक हरहाल में अपने घरों पर ही रहना है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का रूटमार्च लगातार चलता रहेगा. ताकि लापरवाही बरतने वाले लोगों में भय उत्पन्न हो और वह अपने घरों में रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.