बहराइच: दिल्ली राजभवन का घेराव करने जा रहे किसानों को पुलिस ने घाघराघाट हाईवे पर ही रोक दिया. इस दौरान किसानों ने जमकर हंगामा किया.
शनिवार को सैकड़ों किसान दिल्ली राजभवन का घेराव करने के लिए दिल्ली जा रहे थे, तभी लखनऊ-बहराइच हाई-वे 927 पर घाघराघाट रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने उन्हें रोक दिया. किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली और दोपहिया वाहनों को लेकर राजभवन का घेराव करने जा रहे थे.
पुलिस के रोकने पर नाराज किसानों ने सड़क पर ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस बाबत भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई और सड़क पर जाम लग गया.