ETV Bharat / state

बहराइच: डीएम ने दिए निर्देश, प्रवासियों के डेटा फीडिंग को दी जाए प्राथमिकता

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 10:04 AM IST

बहराइच में डीएम ने कई कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई. इस दौरान कई दिशा-निर्देश दिए गए. प्रवासी श्रमिकों की डेटा फीडिंग पर डीएम ने जोर दिया. साथ ही कहा कि प्रमाणित किए गए लोगों को सुविधाएं दी जाएं.

bahraich DM
डीएम ने बुलाई बैठक.

बहराइच: कोविड-19 के दौर में लोगों को सहूलियत देने के लिये जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. जिलाधिकारी शंभू कुमार की अध्यक्षता में सोमवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई. इस दौरान प्रवासी श्रमिकों को रोजगार एवं सहायता प्रदान किए जाने पर डीएम ने समीक्षा की. बैठक में डीएम ने प्रवासी श्रमिकों के डेटा फीडिंग पर जोर दिया.

डेटा प्रमाणित कराना जरूरी
जिलाधिकारी ने इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान डीएम ने मजदूरों के डाटा संकलन, स्किल मैपिंग, अस्थायी राशन कार्ड, निगरानी समितियों के कार्य, मनरेगा और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों से जुड़े लोगों को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही बैठक में आरोग्य सेतु और आयुष कवच ऐप को लोगों के मोबाइल में इंस्टॉल कराए जाने की प्रगति की समीक्षा की गई.

कुछ इलाकों में पूल सैंम्पलिंग कराने के निर्देश
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रवासी कामगारों के विवरण संकलन के लिए प्रत्येक ग्राम की पंजिका बनाकर उसमें प्रत्येक परिवार का विवरण अंकित किया जाए. इस कार्य के लिए लेखपालों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए जाएं. साथ ही डीएम ने कहा कि, राशन कार्ड से वंचित परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के काम को प्राथमिकता दी जाए. साथ ही निगरानी समितियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को ऐसे गांव जहां पर प्रवासी मजदूर अधिक संख्या में लौटे हैं, वहां पर पूल सैम्पलिंग कराने के निर्देश दिए.


इसके अलावा डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि मनरेगा के तहत कराए जा रहे अच्छे कार्यों की प्रगति को बनाए रखें और नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर काम की गुणवत्ता की जांच करें.

बहराइच: कोविड-19 के दौर में लोगों को सहूलियत देने के लिये जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. जिलाधिकारी शंभू कुमार की अध्यक्षता में सोमवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई. इस दौरान प्रवासी श्रमिकों को रोजगार एवं सहायता प्रदान किए जाने पर डीएम ने समीक्षा की. बैठक में डीएम ने प्रवासी श्रमिकों के डेटा फीडिंग पर जोर दिया.

डेटा प्रमाणित कराना जरूरी
जिलाधिकारी ने इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान डीएम ने मजदूरों के डाटा संकलन, स्किल मैपिंग, अस्थायी राशन कार्ड, निगरानी समितियों के कार्य, मनरेगा और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों से जुड़े लोगों को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही बैठक में आरोग्य सेतु और आयुष कवच ऐप को लोगों के मोबाइल में इंस्टॉल कराए जाने की प्रगति की समीक्षा की गई.

कुछ इलाकों में पूल सैंम्पलिंग कराने के निर्देश
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रवासी कामगारों के विवरण संकलन के लिए प्रत्येक ग्राम की पंजिका बनाकर उसमें प्रत्येक परिवार का विवरण अंकित किया जाए. इस कार्य के लिए लेखपालों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए जाएं. साथ ही डीएम ने कहा कि, राशन कार्ड से वंचित परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के काम को प्राथमिकता दी जाए. साथ ही निगरानी समितियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को ऐसे गांव जहां पर प्रवासी मजदूर अधिक संख्या में लौटे हैं, वहां पर पूल सैम्पलिंग कराने के निर्देश दिए.


इसके अलावा डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि मनरेगा के तहत कराए जा रहे अच्छे कार्यों की प्रगति को बनाए रखें और नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर काम की गुणवत्ता की जांच करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.