ETV Bharat / state

भाजपा नेता की पिटाई मामले में एसओ समेत चार पुलिस वाले लाइन हाजिर

बहराइच जिले में भाजपा नेता के पिटाई मामले में मटेरा एसओ समेत चार पुलिस वालों को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, भाजपा आईटी सेल के मंडल संयोजक की पिटाई का आरोप इन्हीं चार सिपाहियों पर लगा है. अब नगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश त्रिपाठी को मटेरा का चार्ज दिया गया है.

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 8:58 PM IST

पुलिस वाले लाइन हाजिर
पुलिस वाले लाइन हाजिर

बहराइच : भारतीय जनता पार्टी के आइटी सेल के मंडल संयोजक के पिटाई मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया है. मामले में एसपी ने आरोपी थानाध्यक्ष, एसआई व आरक्षियों समेत चार लोगों काे लाइन हाजिर कर दिया है. दूसरी तरफ एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, कृष्णप्रताप सिंह जिले के मटेरा थाना क्षेत्र के नीलपारा के रहने वाले हैं. वो भाजपा आईटी सेल के मंडल संयोजक हैं. उनका आरोप है कि बुधवार देर रात गांव में हुए विवाद में पुलिस कुछ निर्दोष युवकों को पकड़कर थाने ले गई थी. उस घटना से उन युवकों का कोई लेना-देना नहीं था. इसकी जानकारी मिलने पर मंडल संयोजक ने मटेरा थानाध्यक्ष को फोन कर निर्दोष लोगों को छोड़ने की अपेक्षा कर निवेदन किया. इस बात से नाराज दारोगा संजय गौतम, आरक्षी रिजवान अहमद, विपिन सिंह के साथ मण्डल संयोजक के उनके घर पहुंचे और उन्हें घसीटते हुए थाने ले गए.

इसे भी पढ़ें- 5 अक्टूबर को लखनऊ आएंगे पीएम मोदी, न्यू इंडिया अर्बन कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ

भाजपा नेता का आरोप है कि थाने ले जाकर उनको पट्टों व लात-घूसाें से जमकर पीटा गया. आरोप है कि रात के 9 बजे से लेकर साढ़े 12 बजे तक बेवजह हिरासत में रखा गया. भाजपा पदाधिकारी के साथ हुई मारपीट की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को हुई, तो उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया, जिसके बाद उन्हें छोड़ा गया था. इस मामले की शिकायत अगले दिन पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह से कर कार्रवाई की मांग की गई थी. उन्होंने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को सौंपी. उन्होंने मौके पर जाकर दोनों पक्षों से पूछताछ की और हकीकत से एसपी को अवगत कराया.

मामले को गंभीरता से लेते हुए बहराइच एसपी सुजाता सिंह ने कार्रवाई करते हुए एसओ समेत चार पुलिस वालों को लाइन हाजिर कर दिया. मटेरा थानाध्यक्ष आरपी यादव के हटाए जाने के बाद एसपी ने नगर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री प्रकाश त्रिपाठी को मटेरा थानाध्यक्ष बनाया है.

बहराइच : भारतीय जनता पार्टी के आइटी सेल के मंडल संयोजक के पिटाई मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया है. मामले में एसपी ने आरोपी थानाध्यक्ष, एसआई व आरक्षियों समेत चार लोगों काे लाइन हाजिर कर दिया है. दूसरी तरफ एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, कृष्णप्रताप सिंह जिले के मटेरा थाना क्षेत्र के नीलपारा के रहने वाले हैं. वो भाजपा आईटी सेल के मंडल संयोजक हैं. उनका आरोप है कि बुधवार देर रात गांव में हुए विवाद में पुलिस कुछ निर्दोष युवकों को पकड़कर थाने ले गई थी. उस घटना से उन युवकों का कोई लेना-देना नहीं था. इसकी जानकारी मिलने पर मंडल संयोजक ने मटेरा थानाध्यक्ष को फोन कर निर्दोष लोगों को छोड़ने की अपेक्षा कर निवेदन किया. इस बात से नाराज दारोगा संजय गौतम, आरक्षी रिजवान अहमद, विपिन सिंह के साथ मण्डल संयोजक के उनके घर पहुंचे और उन्हें घसीटते हुए थाने ले गए.

इसे भी पढ़ें- 5 अक्टूबर को लखनऊ आएंगे पीएम मोदी, न्यू इंडिया अर्बन कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ

भाजपा नेता का आरोप है कि थाने ले जाकर उनको पट्टों व लात-घूसाें से जमकर पीटा गया. आरोप है कि रात के 9 बजे से लेकर साढ़े 12 बजे तक बेवजह हिरासत में रखा गया. भाजपा पदाधिकारी के साथ हुई मारपीट की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को हुई, तो उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया, जिसके बाद उन्हें छोड़ा गया था. इस मामले की शिकायत अगले दिन पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह से कर कार्रवाई की मांग की गई थी. उन्होंने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को सौंपी. उन्होंने मौके पर जाकर दोनों पक्षों से पूछताछ की और हकीकत से एसपी को अवगत कराया.

मामले को गंभीरता से लेते हुए बहराइच एसपी सुजाता सिंह ने कार्रवाई करते हुए एसओ समेत चार पुलिस वालों को लाइन हाजिर कर दिया. मटेरा थानाध्यक्ष आरपी यादव के हटाए जाने के बाद एसपी ने नगर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री प्रकाश त्रिपाठी को मटेरा थानाध्यक्ष बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.