बहराइच: महसी तहसील क्षेत्र स्थित आर्यावर्त बैंक रमपुरवा में उपभोक्ताओं ने गुरुवार को शाखा परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. नाराज खाता-धारकों नारेबाजी करते हुए शाखा प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए. सूचना पाकर पहुंचे क्षेत्रीय प्रबंधक ने उपभोक्ताओं को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शाखा प्रबंधक को बैंक से हटाकर मुख्यालय संबद्ध कर दिया.
आर्यावर्त बैंक रमपुरवा के उपभोक्ता गजानंद अवस्थी, राकेश कुमार राव समेत अन्य लोगों ने शाखा प्रबंधक पर बैंक आने वाले खाता धारकों से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. खाता-धारकों का कहना है कि शाखा प्रबंधक खाते में धनराशि पूछने पर उनके पासबुक को फेंक देते हैं. इसके साथ ही वह बुजुर्गों का सम्मान भी नहीं करते हैं. बैंक पहुंचने पर लोगों से बीमा करवाने का दबाव बनाते हैं. इसके साथ ही लोगों ने केसीसी व अन्य ऋण पत्रावलियों को लंबित रखने समेत विभिन्न आरोप लगाए हैं. आरोप है कि शाखा प्रबंधक की वजह से बैंक का माहौल खराब होता जा रहा है.
आर्यावर्त बैंक बहराइच के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक गुप्त विरोध प्रदर्शन पर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने खाताधारकों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. उसके बाद शाखा प्रबंधक के हटाने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. उन्होंने कहा कि बैंक उपभोक्ताओं की शिकायत को संज्ञान में लिया गया है. शाखा प्रबंधक को बैंक शाखा से हटाकर जिला मुख्यालय संबद्ध कर दिया गया है. मामले की अग्रिम कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट महाप्रबंधक को भेजी जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर बैंक सखी अल्का अवस्थी, रीता देवी, संपत कुमार, समेत तमाम लोग शामिल रहे.
यह भी पढ़ें- दबंगों ने पहले महिला को पीटा फिर घर में लगा दी आग, 8 लोगों पर मामला दर्ज