बहराइच: जनपद में अचानक बढ़ी कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने देर रात सार्वजनिक स्थलों पर बनाए गए रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एडीएम बहराइच, तहसीलदार सदर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. जहां गरीब व जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया.
एडीएम ने बताया कि शासन के स्पष्ट निर्देश है कि हर हाल में गरीब तबके के लोगों को ठंड से बचाने के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए. साथ ही जनपद में सभी सार्वजनिक स्थानों पर बने रैन बसेरों को सही ढंग से रजाई कंबल सुसज्जित किया जाए ताकि ठंड के मौसम में किसी भी व्यक्ति की ठंड लगने से मौत न हो. इसके लिए जो भी व्यवस्था बन पड़ेगी प्रशासन की ओर से की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- बहराइच में SDM की मौजूदगी में गरीबों को बांटे गए कंबल