ETV Bharat / state

जंगल को आगजनी से बचाने के लिए चला जागरूकता अभियान - कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब बहराइच

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में जागरूकता अभियान चलाया गया. यह अभियान कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब की तरफ से चलाया गया. इसका उद्देश्य लोगों को जंगल में लगने वाली आग को लेकर जागरूक करना था.

Awareness campaign conducted in Katarniaghat Wildlife Division
बहराइच में जंगलों को आग से बचाने के लिए चलाया गया अभियान.
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 12:26 AM IST

बहराइच : कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब बहराइच की ओर से कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में ‘जंगल को आग से बचाएं’ नामक जागरूकता अभियान की शुरूआत रविवार से की गई. कार्यक्रम के तहत मोतीपुर रेंज की खपरा वन चौकी, ककरहा रेंज की हसुलिया वन चौकी, मुर्तिहा रेंज की बेल्छा वन चौकी, निशानगाढ़ा रेंज के ग्राम रमपुरवा व कतर्नियाघाट रेंज की बिछिया वन चौकी पर जंगल को आग से बचाने का संदेश देते हुए फ्लैक्स बैनर लगाए.

ग्रामीणों को किया जागरूक

जंगलवर्ती गांवों के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को पंफलेटके माध्यम से जंगल में होने वाली आग की घटनाओं से होने वाले नुकसान बताकर जागरूक किया गया. जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने ग्रामीणों से अपील की, कि जंगल के आसपास रहने वाले ग्रामीण जंगल में जलती हुई बीड़ी, सिगरेट, माचिस की तीली इत्यादि न फेंके. जंगल के आसपास खलिहान न बनाएं. अपने खेत से निकलने वाला कूड़ा और टायर ट्यूब जंगल के आसपास न जलाएं. जंगल में कहीं भी आग लगी हो तो अपने आसपास की वन चौकी या उस रेंज के वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर तुरंत सूचना दें.

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान बाल मुकुंद शुक्ला, क्लब की बाल सदस्य अंबिका रायजादा श्रीवास्तव, मनदीप कौर, तनिष्क श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

बहराइच : कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब बहराइच की ओर से कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में ‘जंगल को आग से बचाएं’ नामक जागरूकता अभियान की शुरूआत रविवार से की गई. कार्यक्रम के तहत मोतीपुर रेंज की खपरा वन चौकी, ककरहा रेंज की हसुलिया वन चौकी, मुर्तिहा रेंज की बेल्छा वन चौकी, निशानगाढ़ा रेंज के ग्राम रमपुरवा व कतर्नियाघाट रेंज की बिछिया वन चौकी पर जंगल को आग से बचाने का संदेश देते हुए फ्लैक्स बैनर लगाए.

ग्रामीणों को किया जागरूक

जंगलवर्ती गांवों के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को पंफलेटके माध्यम से जंगल में होने वाली आग की घटनाओं से होने वाले नुकसान बताकर जागरूक किया गया. जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने ग्रामीणों से अपील की, कि जंगल के आसपास रहने वाले ग्रामीण जंगल में जलती हुई बीड़ी, सिगरेट, माचिस की तीली इत्यादि न फेंके. जंगल के आसपास खलिहान न बनाएं. अपने खेत से निकलने वाला कूड़ा और टायर ट्यूब जंगल के आसपास न जलाएं. जंगल में कहीं भी आग लगी हो तो अपने आसपास की वन चौकी या उस रेंज के वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर तुरंत सूचना दें.

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान बाल मुकुंद शुक्ला, क्लब की बाल सदस्य अंबिका रायजादा श्रीवास्तव, मनदीप कौर, तनिष्क श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.