बहराइचः जनपद के रसिया इलाके में चंद पैसों के लेनदेन को लेकर एक सिरफिरे युवक ने खेत में काम कर रहे दो लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में घायल दादा और पोता गंभीर रूप से घायल हो गया. खून से लथपथ दादा और पोते को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि अलियाबुलबुल निवासी रामनक्षत्र अपने पोते के साथ केले के खेत में काम कर रहा थे. तभी एक युवक ने धारदार बांके से दोनों पर वार कर दिया. इस रंजिश के पीछे 2 हजार रुपये का लेनदेन बताया जा रहा है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- बहराइच: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 15 घायल
बहराइच के एसपी सिटी अजय प्रताप ने कहा कि रिसिया थाना क्षेत्र के अलिया बुलबुल में रामनक्षत्र अपने पोते के साथ केले के खेत में काम कर रहे थे कि तभी गांव के ही एक व्यक्ति ने इनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि रुपयों के लेनदेन की वजह से यह वारदात हुई है. पुलिस ने तहरीर कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.