बहराइच: आज अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र सिंह ने थाना हरदी खैरी घाट, नानपारा सुजौली और रुपईडीहा क्षेत्रों में लॉकडाउन का जायजा लिया. एएसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं और इसके उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी लॉकडाउन के अनुपालन तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की.
एएसपी ग्रामीण रविन्द्र सिंह लगातार बहराइच के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लॉकडाउन की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहें हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने थाना हरदी, खैरी घाट, नानपारा, सुजौली और रुपईडीहा क्षेत्रों का भ्रमण किया. कई क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद थाना प्रभारी हरदी शिवानंद को निर्देश दिए कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए. बेवजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.