बहराइच: दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ करने के लिए प्रदेश सरकार की शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल सोमवार को जनपद पहुंची. यहां मीडिया बातचीत में उन्होंने कहा कि अयोध्या में विशाल प्रतिमा स्थापित करके हम सब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम में अपनी आस्था का प्रदर्शन करने जा रहे हैं.
बेसिक शिक्षा और बाल विकास कल्याण मंत्री अनुपम जायसवाल ने कहा कि भगवान राम हमारे आदर्श हैं. वह अपने जीवन काल में अयोध्या के राजकुमार थे. उन्होंने कई सामाजिक कार्य किए. दुष्टों का संहार किया और सज्जन और पीढ़ी जनों की सुरक्षा की. उन्होंने सबरी जैसे जंगल में रहने वाले आदिवासियों के आत्मबल का बढ़ाया और पीड़ित वर्ग की सहायता की.
यही कारण है कि भगवान राम हम सब के आदर्श हैं. हम सब उनके सिद्धांतों पर चलकर वंचित वर्ग की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपनी इन्हीं भावनाओं को उजागर करने के लिए भगवान राम की विशाल प्रतिमा बनाई जा रही है. इसे आने वाली पीढ़ी देखकर भगवान राम के सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित हो. उन्होंने इस कार्य के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया.