बहराइच: जिले में मार्ग दुर्घटना में प्रवासी कामगार की मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने इस घटना के मृतक आश्रितों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
घायल प्रवासी मजदूरों का हाल लेने पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा अस्पताल पहुंचे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 34 लोग ट्रक पर सवार होकर मुंबई से बहराइच आ रहे थे. ट्रक थाना फखरपुर क्षेत्र में पेड़ से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक महिला मजदूर की मौत हो गई तथा कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक में करीब 34 लोग सवार थे, जिसमें एक महिला मजदूर की मौत हो गई है. 2 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 31 प्रवासी श्रमिक अभी अस्पताल में भर्ती हैं.
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन ने मृतक आश्रित परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है.