ETV Bharat / state

यूपी में 2022 के लिए भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है: अनीस राजा - सपा की पदयात्रा

यूपी के बहराइच में सपा की पदयात्रा में मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास एक भी चेहरा नहीं है, जिस चेहरे को लेकर भाजपा चुनाव लड़ सके.

बहराइच में सपा की पदयात्रा
बहराइच में सपा की पदयात्रा
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 9:29 PM IST

बहराइच: जिले में समाजवादी पार्टी की तरफ से विजय पदयात्रा आयोजित की गई. यहां शिरकत करने पहुंचे मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया. बहराइच पहुंचकर अनीस राजा ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर तंज कसते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पास एक भी चेहरा नहीं है, जिस चेहरे को लेकर भाजपा चुनाव लड़ सके. ऐसे में भाजपा को मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ना पड़ता है.

अनीस राजा ने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस मौजूदा सरकार में नौजवान पूरी तरीके से बेरोजगार हो चुके हैं. आज नौजवान बसों में धक्के खा रहा है, घरों में गालियां खा रहा है क्योंकि उसकी जेब में पैसा नहीं है. वह अपना और अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए मजबूर है इसलिए अब लोग भाजपा को देखना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

बहराइच में सपा की पदयात्रा

इसे भी पढ़ें- अखिलेश-मुलायम पर बरसे CM योगी, कहा-अवसर मिलेगा तो फिर कारसेवकों पर गोली चलाने जैसा कृत्य करेंगे पिता-पुत्र

मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जहां भी अपनी विजय रथ यात्रा के लिए जाते हैं, वहां हजारों नहीं लाखों की संख्या मे लोगों का समर्थन मिल रहा है. रास्ते में जगह-जगह लोग खड़े होकर अपना समर्थन देते हैं. अब जनता के सामने बेहतर विकल्प है. उन्होंने कहा 2022 में समाजवादी पार्टी पूर्णं बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

बहराइच: जिले में समाजवादी पार्टी की तरफ से विजय पदयात्रा आयोजित की गई. यहां शिरकत करने पहुंचे मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया. बहराइच पहुंचकर अनीस राजा ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर तंज कसते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पास एक भी चेहरा नहीं है, जिस चेहरे को लेकर भाजपा चुनाव लड़ सके. ऐसे में भाजपा को मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ना पड़ता है.

अनीस राजा ने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस मौजूदा सरकार में नौजवान पूरी तरीके से बेरोजगार हो चुके हैं. आज नौजवान बसों में धक्के खा रहा है, घरों में गालियां खा रहा है क्योंकि उसकी जेब में पैसा नहीं है. वह अपना और अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए मजबूर है इसलिए अब लोग भाजपा को देखना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

बहराइच में सपा की पदयात्रा

इसे भी पढ़ें- अखिलेश-मुलायम पर बरसे CM योगी, कहा-अवसर मिलेगा तो फिर कारसेवकों पर गोली चलाने जैसा कृत्य करेंगे पिता-पुत्र

मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जहां भी अपनी विजय रथ यात्रा के लिए जाते हैं, वहां हजारों नहीं लाखों की संख्या मे लोगों का समर्थन मिल रहा है. रास्ते में जगह-जगह लोग खड़े होकर अपना समर्थन देते हैं. अब जनता के सामने बेहतर विकल्प है. उन्होंने कहा 2022 में समाजवादी पार्टी पूर्णं बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.