बहराइच: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी को देश में प्रचंड बहुमत के साथ जीत मिली है. बहराइच लोकसभा सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी अक्षयवर लाल गौड विजयी हुए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन प्रत्याशी शब्बीर वाल्मीकि को 128669 मतों से पराजित कर सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार रखा है .
128669 मतों से जीत दर्ज की...
- 2014 के लोकसभा चुनाव में इस संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में साध्वी सावित्री बाई फूले ने जीत दर्ज कराई थी.
- 2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के ही अक्षयवर लाल गौड विजयी हुए हैं.
- नवनिर्वाचित भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गौड ने अपनी जीत का श्रेय जनता जनार्दन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और विकास को दिया है.
- बहराइच संसदीय सीट पर भाजपा ने पहले ही से ही बढ़त बना ली थी, जो बढ़त आखिरी राउंड तक जारी रही.
- भाजपा प्रत्याशी अक्षयवर लाल गौड़ को 525512 मत मिले, जबकि गठबंधन प्रत्याशी शब्बीर बाल्मीकि को तीन लाख 96 हजार 843 मत मिले.
- कांग्रेस प्रत्याशी साध्वी सावित्री बाई फूले को 34383 मत मिले, जबकि नोटा में 13184 मत पड़े.
नव निर्वाचित सांसद अक्षयवर लाल गौड़ ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री की नीतियों उनके विकास कार्यक्रम और जनता को दिया है. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें जिताकर उनकी जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ा दिया है. जनपद में विकास और रोजगार के अवसर सृजित करने के साथ-साथ किसानों की आमदनी को दोगुना करना बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं का निदान करना उनकी प्राथमिकताओं में होगा .