बहराइच: महसी भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह का थानाध्यक्ष पर पीड़ितों से पैसा लेने का आरोप (Police station accused of taking money from victims) लगाया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कानून व्यवस्था के साथ भाजपा सरकार की नैतिकता पर सवाल खड़े किए हैं. इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गई है.
-
अब तो भाजपा के विधायक सरेआम स्वीकार रहे हैं कि उनके राज में थानों में वसूली का धंधा खुलेआम जारी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब बुलडोज़र कहाँ है? pic.twitter.com/XDK8vJ3so9
">अब तो भाजपा के विधायक सरेआम स्वीकार रहे हैं कि उनके राज में थानों में वसूली का धंधा खुलेआम जारी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 25, 2022
अब बुलडोज़र कहाँ है? pic.twitter.com/XDK8vJ3so9अब तो भाजपा के विधायक सरेआम स्वीकार रहे हैं कि उनके राज में थानों में वसूली का धंधा खुलेआम जारी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 25, 2022
अब बुलडोज़र कहाँ है? pic.twitter.com/XDK8vJ3so9
वायरल वीडियो हरदी थाना क्षेत्र के चहलारीघाट स्थित रमवापुर खुर्द के पास पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है. भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह अपने भाई के पेट्रोल पंप पर हुई लूट की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे. यहां विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार की मौजूदगी में थानाध्यक्ष हरदी अनूपमणि त्रिपाठी पर लोगों से पैसा लेने का आराेप लगाकर नाराजगी जाहिर की थी.
वीडियो में भाजपा विधायक यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि यहां कई ऐसे लोग खड़े हैं जिनसे आपने पैसे लिए हैं. वीडियो में दर्जनों ग्रामीण व पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं.पूरी घटना का वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह प्रकरण अब और ज्यादा चर्चा में चल रहा है जबसे पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है.
यह भी पढ़ें:अखिलेश यादव बोले, भाजपा सरकार में विकास की एक भी ईंट नहीं रखी गई
अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा है कि "अब तो भाजपा विधायक स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि उनके राज में थानों में वसूली का धंधा खुलेआम जारी है" पूरे मामले में विधायक सुरेश्वर सिंह का कहना है कि क्षेत्र के कई लोगों ने उनसे थानाध्यक्ष की पैसा लेने की शिकायत की थी. इस पर एसओ को सरकार की क्षवि धूमिल न करने की नसीहत भी दी.
दूसरी ओर एसओ अनूपमणि त्रिपाठी का कहना है कि कार्यभार संभालने के बाद से उन्होंने असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा है. इससे क्षुब्ध कुछ लोगों ने विधायक को गलत सूचना दी है. इसके पीछे उनकी छवि को खराब करने की मंशा छिपी है.
यह भी पढ़ें:जब अखिलेश यादव से नहीं मिल पाए पूर्व MLC तो जड़ दिया सपा कार्यकर्ता को थप्पड़, वीडियो वायरल