बहराइच: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को बहराइच के कटान प्रभावित ग्यारह सौ रेती और टिकुरी गांव का दौराकर कटान पीड़ितों का हाल जाना. उन्होंने कटान की स्थिति को भयावह बताते हुए कहा कि सरकार कटान पीड़ितों के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार के मंत्री हवाई दौरे कर रहे हैं, यदि वह कटान प्रभावित गांवों का दौरा करते, तो शायद उन्हें इनके दर्द का अहसास होता. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने कटान पीड़ितों की मदद के लिए ठोस कदम नहीं उठाए तो कांग्रेस संसद से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को जिले के बाढ़ व कटान प्रभावित कैसरगंज के ग्यारह सौ रेती और महसी के टिकुरी गांव का दौरा किया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हवाई सर्वेक्षण करने और कटान व बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्याओं से मुंह मोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन गांवों के ग्रामीणों की समस्याओं को संसद से सड़क तक उठाया जाएगा.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उन्होंने जिन कटान प्रभावित गांवों का भ्रमण किया है, वहां की दशा बहुत खराब है. ग्रामीण अपनी आंखों से अपना आशियाना उजड़ते देखने को मजबूर हैं. उन्हें सुरक्षित स्थान पर बसाये जाने की शासन और प्रशासन के पास कोई तैयारी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन सरकार की ओर से इस पर ध्यान न दिए जाने के कारण हर साल ग्रामीणों को बाढ़ और कटान की विभीषिका का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने बताया कि कांग्रेस कटान पीड़ितों का दर्द पूरी तरह समझती है. लखनऊ जाकर पार्टी के शीर्ष नेताओं के सामने इस समस्या को रखेंगे और इसे संसद व विधानसभा के साथ-साथ सड़कों पर भी उजागर किया जाएगा. सरकार को इस बात के लिए मजबूर किया जाएगा कि वह बाढ़ कटान प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उसे दूर करने का प्रयास करें.