बहराइच: जिले में डीएम, एसपी और जिला जज ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया. उच्चाधिकारियों द्वारा देर रात औचक निरीक्षण से जेल में हडकंप मच गया. डीएम ने बताया कि यह रूटीन निरीक्षण था. उन्होंने बताया कि जेल में बेहतर व्यवस्था के लिए समय-समय पर जिला प्रशासन औचक निरीक्षण करता है.
डीएम ने दी जानकारी
- डीएम शंभू कुमार पुलिस अधीक्षक, डॉ. गौरव ग्रोवर और जिला जज देर शाम अचानक जिला जेल पहुंचे.
- प्रशासनिक अधिकारियों ने घंटों जेल के बैरकों का निरीक्षण कर सघन तलाशी अभियान चलाया.
- अधिकारियों ने बंदियों के लिए उपलब्ध संसाधनों का भी जायजा लिया.
- जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि जेल का औचक निरीक्षण रुटीन निरीक्षण है.
- जेल में साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने और बंदियों का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: झारखंड में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आज सीएम योगी की चुनावी सभाएं